Aditi Rao Hydari Birthday : इस हिंदी फिल्म से मिली थी 'बिब्बोजान' को पहचान, छोटी सी उम्र में कर ली थी इस एक्टर से शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी 28 अक्टूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. 1986 में हैदराबाद में जन्मी एक्ट्रेस एक शाही परिवार आती हैं. अदिति राव हैदरी एक भारतीय एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर हैं जो हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. इस साल उन्होंने हीरामंडी वेब सीरीज से बिब्बोजान के लिए खूब सुर्खियां बटोरी.;

( Image Source:  Instagram : aditiraohydari )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Oct 2024 11:15 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं होगा. अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज करने वाली अदिति 28 अक्टूबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. अदिति को न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है बल्कि उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि अदिति एक रॉयल फैमिली से आती हैं. वह हैदराबाद रियासत के प्रधान मंत्री अकबर हैदरी की परपोती हैं. आइये जानते हैं उनके इस जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

अदिति का जन्म 28 अक्टूबर साल 1986 हैदराबाद में हुआ था. अदिति की मां शाही परिवार से थीं और एक्ट्रेस के नाना जेरामेश्वर राव तेलंगाना के वानापर्थी के राजा थे. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रहे अकबर हैदरी की परपोती हैं और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की भी पोती हैं. दिलचस्प बात यह भी हैं कि वह आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव की कजिन हैं.

माता-पिता का हो गया था तलाक

अदिति भले ही एक शाही परिवार में पैदा हुई हो लेकिन उन्हें छोटी सी उम्र में अपने माता पिता का तलाक देखना पड़ा. उनकी मां ने उन्हें एक सिंगल चाइल्ड के तौर पाला लेकिन पिता को बेटी की कस्टडी न मिलने से अदिति अपने पिता के प्यार से वंचित रही. तलाक के बाद एक्ट्रेस अपनी मां के साथ दिल्ली आ गई और यहीं से उन्हें आंध्र प्रदेश के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया गया. वहीं अदिति ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.

इस फिल्म से मिली पहचान

अदिति राव हैदरी एक भारतीय एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर हैं जो हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत', 'वज़ीर' और 'चेक्का चिवंता वानम' जैसी फिल्मों में उनकी शानदार परफॉरमेंस के खूब तारीफें बटोरी. एक्टिंग के अलावा, अदिति को शास्त्रीय डांस ट्रेनेड हैं. अदिति ने 2006 में तमिल फिल्म 'श्रृंगारम' से डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने एक शास्त्रीय डांसर की भूमिका निभाई थी. साउथ की कुछ फिल्में करने के बाद अदिति ने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया, जहां उन्हें 'ये साली जिंदगी' और 'दिल्ली 6' जैसे फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान पद्मावत से मिली जिसमें उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिसा की भूमिका निभाई. वहीं इस साल नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में बिब्बोजान के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी. जहां उनकी एक्टिंग स्किल की जमकर तारीफ हुई उसी साथ 'तुम बड़े वो हो' से उनका 'गजगामनि' वॉक बेहद पॉपुलर हुआ.

कम उम्र में हुआ इस एक्टर से प्यार

अदिति राव हैदरी का रिलेशनशिप एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ था. जिन्हें उन्होंने कई सालों तक डेट किया. दोनों ने अपने रिश्ते को बेहद प्राइवटे रखा लेकिन अक्सर उन्हें इवेंट में साथ में स्पॉट किया जाता था. कथित तौर पर जब अदिति को सत्यदीप से प्यार हुआ तब वह 17 साल की थी. लेकिन अपने 21वें साल में अदिति ने सत्यदीप से शादी कर ली. लेकिन यह शादी सिर्फ दो साल चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया. बता दें कि एक्टर सत्यदीप मिश्रा दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता के दामाद हैं और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के दूसरे पति हैं. जो हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं.

सिद्धार्थ से रचाई शादी

वहीं अदिति ने इसी साल एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. इस कपल ने वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई. अब एक्ट्रेस ने शादी से कुछ और नई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें एक उनकी ब्राइडल एंट्री की है, और कुछ फन मोमेंट्स की तस्वीरें हैं. दोनों की मुलाकात साल 2021 में आई फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी जहां से दोनों के डेटिंग करने की अफवाहें उड़ी थी. हालांकि इसी साल एक्ट्रेस ने अफवाहों की अटकलों को विराम देते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.

Similar News