एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पति से अलग होने का लिया फैसला, 8 साल पहले हुई थी शादी

Urmila Matondkar Files for Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की शादी टूटने ही वाली है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा है, यह एक मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है. अभी तक बस एक अपडेट सामने आया है कि एक्ट्रेस ने कोर्ट में तलाक के लिए केस फाइल कर दिया है.;

Photo Credit- Social Media
By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 25 Sept 2024 12:08 PM IST

मुंबई  : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लेकर इन दिनों चर्चा हो रही है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रही हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपने पति से 8 साल बाद तलाक ले रही हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों को लेकर एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है. उर्मिला और मोहसिन 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों कपल्स में 10 साल की उम्र का अंतर है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि उर्मिला मातोंडकर ने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने कोर्ट में केस फाइल भी कर दिया है. आपको बता दे की ऐसा दावा किया गया है, कि दोनों का तलाक आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है. आखिर तलाक होने की क्या वजह है, इसके बारे में तो अभी किसी को भी नहीं पता है.

कपल्स ने कब की थी शादी?

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर 4 फरवरी 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. उस वक्त उर्मिला की शादी के बहुत चर्चे थे क्योंकि उन्होंने 42 साल की उम्र में 10 साल छोटे बिजनेसमैन से विवाह किया था. दोनों कपल्स ने इंटीमेट वेडिंग के जरिए जिंदगी के नए अपडेट से सबको रूबरू किया था.

उर्मिला मातोंडकर के बारे में 

उर्मिला मातोंडकर एक भारतीय अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, मलयालम, मराठी और तमिल फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार और नंदी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं. 1977 की फ़िल्म कर्म में एक बच्चे के रूप में अपनी शुरुआत करने के बाद.  मातोंडकर को मासूम (1983) से पहचान मिली, जिसके बाद वह कुछ अन्य फ़िल्मों में नज़र आईं. उनकी पहली मुख्य भूमिका मलयालम फ़िल्म चाणक्य (1989) में आई, और उसके बाद हिंदी सिनेमा में नरसिम्हा (1991) में उनकी मुख्य भूमिका रही, दोनों ही फ़िल्में सफल रहीं.

Similar News