बेंगलुरु हिट-एंड-रन के केस में फंसी एक्ट्रेस Divya Suresh, सीसीटीवी में कार चलाती दिखी, तीन लोग घायल
दिव्या सुरेश एक कन्नड़ एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने 2013 में कन्नड़ टेलीविजन शो 'चिट्टे हेझ्जे' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.;
बेंगलुरु में 4 अक्टूबर को हुई हिट-एंड-रन दुर्घटना का नया वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि घटना के समय कार एक्ट्रेस और पूर्व 'बिग बॉस' एक्स-कंटेस्टेंट दिव्या सुरेश चला रही थी. यह हादसा सुबह लगभग 1:30 बजे ब्यातारायणपुरा के निथ्या होटल के पास हुआ था. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो को मामूली चोटें आईं और एक की गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. पुलिस ने कार को ज़ब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस और पीड़ितों के अनुसार, दुर्घटना के समय तीन लोग बाइक पर अस्पताल जा रहे थे. उनमें किरण जी अपनी चचेरी बहनों अनुषा और अनीता के साथ सवार थी. बताया गया कि बाइक सवार अचानक भौंकते आवारा कुत्तों से बचने के लिए बाइक को मोड़ना पड़े, और तभी एक कार उनसे टकरा गई. किरण (25) और अनुषा (24) को केवल मामूली चोटें आईं. अनीता (33) की चोट गंभीर थी, उनके पैर में फ्रैक्चर आया. उन्हें बीजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
तीन दिन बाद किरण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद 7 अक्टूबर को पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. मामले में शामिल धारा और अपराध इस प्रकार हैं. भारतीय दंड संहिता की धारा 281: सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना, धारा 125(ए): दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना, मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराएं. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर कार को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच चल रही है.
कौन हैं जिम्मेदार?
सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद, यह पुष्टि हुई कि दुर्घटना की जिम्मेदारी कार चालक पर थी. इस मामले ने बेंगलुरु में सुरक्षा नियमों और सड़क पर सावधानी बरतने की जरूरत पर फिर से ध्यान खींचा है. अभी पुलिस दुर्घटना के सटीक कारण और कानूनी कार्रवाई को लेकर जांच कर रही है.
कौन हैं दिव्या सुरेश?
दिव्या सुरेश एक कन्नड़ एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो कन्नड़ फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने 2013 में कन्नड़ टेलीविजन शो 'चिट्टे हेझ्जे' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'हुलिराया' (2017) में भी काम किया. वह 'टेम्प्ट राजा' (2021) और '3rd क्लास' (2020) जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. इसके अलावा, दिव्या सुरेश ने 2021 में कर्नाटक राज्य के प्रतिष्ठित 'मिस इंडिया साउथ' पेजेंट का हिस्सा थी और 'मिस इंडिया साउथ 2017' का खिताब जीता था. वह 'बिग बॉस कन्नड़ सीजन 8' में भी कंटेस्टेंट के रूप में भाग ले चुकी हैं, जो किच्चा सुदीप द्वारा होस्ट किया गया था. इस शो में उन्होंने 71 दिन बिताए थे और 21 बार नॉमिनेट हुई थी.