वरुण धवन ने किया LinkedIn पर डेब्यू, 24 घंटे में हुए इतने फॉलोअर्स

वरुण धवन ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. हाल ही में समांथा रुथ प्रभु के साथ वेब सीरीज में नजर आए, जिसे जनता ने बेहद पसंद किया. अब जल्द ही एक्टर एटली कुमार की फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान भी होंगे.;

( Image Source:  Instagram/varundvn )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

हाल ही में वरुण धवन सिटाडेल: हनी बनी सीरीज में नजर आए थे. इस सीरीज में एक्टर के साथ सामंथा प्रभु ने भी लीड रोल प्ले किया था. वहीं, वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस बीच एक्टर ने  गुरुवार को स्क्रीन पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है. अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर लाखों फॉलोअर्स के बाद वरुण ने सोशल मीडिया नेटवर्क लिंक्डइन पर डेब्यू किया. 

वरुण ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोफाइल शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद को 'एक दशक से ज़्यादा समय से सिनेमा में एक्सीलेंस एक्सपीरियंस देने वाले पैशनेट एक्टर बताया है. उनके बायो में आगे लिखा है कि 300 करोड़ की मेगा हिट फिल्मों में लीड रोल प्ले करने से लेकर खास, कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों की खोज करने तक, मेरा सफर क्रिएटिविटी और ऑडियंस के इफेक्ट को बैलेंस करने के बारे में रहा है. चाहे वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक स्पोर्ट्स टीम को लीडर करना हो या भेड़िया में सुपरनैचुरल वर्ल्ड की खोज करना हो. मैं सीमाओं को आगे बढ़ाने और एंटरटेनमेंट इको सिस्टम में हर स्टेकहोल्डर के लिए वैल्यू बनाने में विश्वास करता हूं.

वरुण की लाइफ का नया चैप्टर 

गुरुवार की सुबह वरुण ने लिंक्डइन पर अपना पहला पोस्ट शेयर करके इसे 'नया चैप्टर' कहा. अपने लिंक्डइन कम्यूनिटी को अड्रेस करते हुए एक्टर ने लिखा एक दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे व्यक्ति के रूप में मुझे कड़ी मेहनत, टीमवर्क और लगातार डेवलप होने के वैल्यू के बारे में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है.

क्यों किया LinkedIn ज्वाॉइन?

इसके अलावा, वरुण ने यह भी बताया कि वह लिंक्डन से क्या चाहते हैं. वरुण ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को जॉइन करने का कारण सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से जुड़ने का मौका है. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, को-एक्टर से मैंने सेट पर जो चीजें सीखी हैं. इनसे मुझे चुनौतियों का सामना करने, सहयोग करने और खुद को बेहतर करने के लिए लगातार मोटिवेट करने के तरीके को आकार दिया है. इतना ही नहीं, वरुण ने अपने फॉलोअर्स से वादा किया है कि वह अपनी पोस्ट में क्रिएटिविटी, लीडरशिप पर चर्चा,इनसाइट्स और फिल्मी दुनिया के पीछे की कुछ झलकियां दिखाएंगे. प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने के पहले 24 घंटों के भीतर ही वरुण ने लिंक्डइन पर 20,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हो गए हैं. 

Similar News