लेडी लव को तकलीफ में देख खुद को रोक नहीं पाए ऋतिक, पैपराजी पर भड़के एक्टर, देखें VIDEO

ऋतिक रोशन पिछले दो सालों से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल इसका कारण उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद हैं. यह कपल सिद्धार्थ आनंद की वाइफ की बर्थडे पार्टी में जा रहे थे.;

Instagram- @hrithikroshan
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 Oct 2024 1:55 PM IST

ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. अक्सर इस कपल को एक-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जा चुका है. वहीं, गुरुवार की रात ऋतिक और सबा पार्टी करते नजर आए. इस दौरान वायरल वीडियो में ऋतिक पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आए. चलिए जानते हैं क्या है माजरा?

पैपराजी ने मांगी ऋतिक से माफी

दरअसल, यह कपल सिद्धार्थ आनंद की वाइफ की बर्थडे पार्टी में जा रहे थे. इस दौरान बारिश हो रही थी. ऐसे में ऋतिक गाड़ी से उतरकर शेड के नीचे खड़े हो गए. एक्टर को देख पैपराजी ने उन्हें फोटो के लिए घेर लिया. वहीं, सबा आजाद भी गाड़ी में ही थी, जिसके कारण जब वह उतरीं, तो उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा था. यह देख ऋतिक को गुस्सा आया और वह सबा को गाड़ी तक लेने के लिए गए. इस पर कैमरा मैन ने ऋतिक से माफी मांगी.

कुणाल कपूर भी आए नज़र

वीडियो में सबा और ऋतिक के अलावा कुणाल कपूर भी नजर आ रहे हैं. ऋतिक ने कुणाल के साथ कैमरा को पोज दिया. पार्टी के लिए ऋतिक डेनिम लुक में दिखे. वहीं, सबा व्हाइट शर्ट के साथ पैंट पहनें नजर आईं.

ऋतिक कर रहे वॉर 2 फिल्म की शूटिंग

ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज से पता चला है कि एक्टर कियारा आडवाणी के साथ विदेश में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. वायरल हुए एक वीडियो में ऋतिक को सफेद टी और चेक शर्ट के साथ डेनिम पहने देखा गया. दूसरी ओर, कियारा गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी.

ऋतिक और सबा की लव स्टोरी

यह बात साल 2022 की है, जब सबा और ऋतिक रोशन का प्यार परवान चढ़ रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, दोनों की मुलाकात ट्विटर पर हुई थी. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि ऋतिक ने सबा आजाद और एक फेमस रैपर का वीडियो पर कमेंट, लाइक और शेयर किया था. इसके जवाब में सबा ने उन्हें थैंक्यू कहा. यहीं से दोनों की डीएम के जरिए बातें शुरू हो गई थी. 

हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर ऑफिशियल कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन यह कपल अक्सर सोशल इवेंट्स में एक-साथ नजर आ चुका है. इतना ही, दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. 

Similar News