घायल बच्चे से अस्पताल में मिले Allu Arjun, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ का हुआ था शिकार

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया. इसके बाद इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जहां उन्हें अब जमानत मिल चुकी है.;

( Image Source:  Instagram/alluarjunonline )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Jan 2025 2:17 PM IST

अल्लू अर्जुन हैदराबाद के बेगमपेट में KIMS अस्पताल गए, जहां उन्होंने संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे श्री तेजा से मुलाकात की. इस अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टर के इस विजिट के वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं.

जहां एक क्लिप में अर्जुन हरे रंग का स्वेटर और काली पैंट पहने हुए अस्पताल में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी टीम भी थी. इस दौरान तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम (FDC) के अध्यक्ष दिल राजू भी मौजूद थे. अल्लू अर्जुन के दौरे से पहले अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें पहले 7 जनवरी को अस्पताल जाना था, लेकिन यह प्लान कैंसिल कर दिया गया.

अल्लू अर्जुन ने बच्चे के लिए क्या कहा?

रामगोपालपेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने अर्जुन को अस्पताल में उनके दौरे के बारे में एक नोटिस जारी किया था. साथ ही, उन्हें इस बात को गोपनीय रखने को भी कहा था, ताकि अस्पताल और इसके आसपास का माहौल सही रहे. अल्लू अर्जुन के कहा था कि वह बच्चे को लेकर चिंता में है, जिसका भगदड़ में घायल होने के बाद से इलाज जारी है. एक्टर ने बच्चे के ठीक होने की कामना की और कहा कि वह उससे और उसके परिवार से मिलना चाहते हैं, लेकिन चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी गई.

बच्चा कर रहा रिकवर

इस मामले में श्री तेजा के पिता भास्कर ने अर्जुन के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि "बच्चे ने 20 दिनों तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब वह रिएक्शन दे रहा है. अल्लू अर्जुन और तेलंगाना सरकार हमारा समर्थन कर रही है."

क्या है मामला?

पुष्पा 2 का प्रीमियर 4 दिसबंर की रात को हुआ था, जहां अचानक से अल्लू अर्जुन को देख फैंस के बीच भगदड़ मच गई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस उनकी गाड़ी की तरफ दौड़े. इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीम को इस भगदड़ का अदांजा नहीं था, जिसके कारण वह इस स्थिती को संभालने के लिए तैयार नहीं थी. इसके आगे उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के आने से दो घंटे पहले तक किसी को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.

Similar News