सोना तस्करी मामले में विवाद के बीच Ranya के सौतेले IPS पिता पर एक्शन, छुट्टी पर भेजे गए

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता, डीजीपी रामचंद्र राव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव को 'अनिवार्य अवकाश' पर भेज दिया गया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 March 2025 12:23 AM IST

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता, डीजीपी रामचंद्र राव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव को 'अनिवार्य अवकाश' पर भेज दिया गया है. राव पर सोना तस्करी मामले में जांच चल रही है, जिसमें उनकी सौतेली बेटी रान्या राव को इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 'श्री केवी शरथ चंद्र, आईपीएस (केएन-1997), जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती) के पद पर कार्यरत हैं, को तत्काल प्रभाव से कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड, बेंगलुरु के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, डॉ. के रामचंद्र राव, आईपीएस, को अगले आदेश तक अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है.'

रिपोर्टों के मुताबिक, हाल ही में सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रान्या राव की सहायता करने वाले प्रोटोकॉल अधिकारी ने दावा किया है कि डीजीपी रामचंद्र राव ने उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष सहायता प्रदान करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल बसवराज ने भी दावा किया कि वह सीधे डीजीपी राव के आदेशों के तहत कार्य कर रहा था. उसकी जिम्मेदारियों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रान्या राव के आगमन और प्रस्थान की सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल था.

Similar News