आमिर बनाएंगे कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल, फिल्म में होगा ये ट्विस्ट
आमिर खान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनमें से एक है अंदाज अपना अपना. इस फिल्म में सलमान संग उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. अब जनता की डिमांड पर एक बार फिर से इस फिल्म का सीक्वल बनेगा, लेकिन इसमें कई ट्विस्ट होंगे.;
साल 1994 में रिलीज हुई 'अंदाज अपना अपना' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही थी, लेकिन बाद में यह कल्ट क्लासिक बन गई. इस फिल्म के बाद सलमान-आमिर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब इस फिल्म के दीवानों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि अंदाज अपना अपना' का सीक्वल बनाया जाएगा. इस फिल्म के लिए आमिर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ 'अंदाज अपना अपना 2' पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें कुछ ट्विस्ट होगा. खबर यह है कि फिल्म का नाम कुछ और होगा और यह पहली फिल्म से मिलता-जुलता नहीं होगा.
टाइम्स नाउ हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं. इनमें से एक'चार दिन की जिंदगी'है. हालांकि, इस फिल्म पर अभी काम नहीं किया जाएगा. आमिर और राजकुमार इस फिल्म पर जल्द ही काम करेंगे.
नया होगा फिल्म का टाइटल
अक्सर यह होता है फिल्म के सीक्वल के लिए पुरानी फिल्म का टाइटल ही चुना जाता है, लेकिन 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल के साथ ऐसा नहीं होगा. फिल्म का नया टाइटल रखा जाएगा. इसके पीछे कॉपीराइट की समस्या है. अंदाज अपना अपना को विनय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया था.ऐसे में इस फिल्म के राइट उनकी बेटी के पास हैं.
क्यों हिट नहीं हुई थी फिल्म?
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में राजकुमार संतोषी ने बताया कि इस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण खराब मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन है. यहां तक कि लोगों को इस बारे में पता ही नहीं था कि इतने बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज से कम कमाई की थी. कई सालों बाद इस फिल्म को कल्ट क्लासिक में शामिल किया गया. इसके बाद लोगों को इस फिल्म के डायलॉग याद हो गए, जैसे मुगल-ए-आजम और शोले के याद थे.
पब्लिक डिमांड पर बनेगा सीक्वल
जब राजकुमार से सवाल पूछा गया कि यह फिल्म क्यों बनाई जा रही है? तब इस पर संतोषी ने बताया कि "जनता ने फिल्म के सीक्वल की डिमांड की है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इस फिल्म को कोई दूसरा बनाता है, तो यह बात मुझे मंजूर नहीं है. मेरे पास एक नहीं बल्कि 2 सीक्वल के आइडिया हैं."
अब देखना यह है कि आमिर खान और सलमान अपनी पुरानी लीड एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं. इसके अलावा, अगर सब कुछ सही रहा और चारों पुराने एक्टर्स 'अंदाज अपना अपना' सीक्वल में शामिल हो गए, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाएगी.