फैशन के नीचे छिपा था तस्करी का जाल! मियामी एयरपोर्ट पर चेकिंग के समय महिला के ब्रा में हुई हलचल, सच्चाई जान TSA रह गया दंग

इस पूरी घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी TSA (Transportation Security Administration) ने भी इस मामले को सार्वजनिक किया है. उन्होंने इस घटना की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कीं और यात्रियों को चेतावनी दी है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 July 2025 9:32 AM IST

अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है. ये घटना फ्लोरिडा की एक महिला से जुड़ी है, जो बड़ी ही सजधज कर एयरपोर्ट पहुंची थी. लेकिन जैसे ही वह सुरक्षा जांच (चेकिंग) के लिए आगे बढ़ी, वहां तैनात अधिकारियों को कुछ असामान्य महसूस हुआ. 

जैसे ही महिला चेकिंग प्रक्रिया से गुज़र रही थी, सुरक्षा कर्मियों को उसके ब्रा के पास कुछ हलचल सी महसूस हुई. उन्हें यह अजीब लगा और संदेह होने पर महिला की अधिक गहन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान जब ब्रा के अंदर देखा गया, तो अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि वहां दो जिंदा कछुए छुपा कर रखे गए थे. इन कछुओं को कपड़े और प्लास्टिक की परत में लपेटा गया था ताकि बाहर से वे नज़र न आएं और सुरक्षा जांच से बचाया जा सके. 

जानवरों को छुपाकर यात्रा की न करें कोशिश 

इस पूरी घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी TSA (Transportation Security Administration) ने भी इस मामले को सार्वजनिक किया है. उन्होंने इस घटना की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कीं और यात्रियों को चेतावनी दी है कि वे जानवरों को इस तरह छुपाकर यात्रा करने की कोशिश न करें. TSA ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम कई बार यात्रियों से अनुरोध कर चुके हैं कि कृपया जानवरों को शरीर के किसी अजीब हिस्से में छिपाकर ले जाने की कोशिश न करें. कछुए जैसे जीव भी यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उनके लिए तय नियमों का पालन जरूरी है.'

कई मामले आ चुके हैं सामने 

महिला द्वारा छिपाए गए दोनों कछुओं को अब फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कछुए पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई है. गौरतलब है कि अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर जानवरों की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इस साल मार्च महीने में एक व्यक्ति ने नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को धोखा देने की कोशिश की थी. उसने एक आक्रामक प्रजाति का कछुआ अपनी पैंट के अंदर छिपा रखा था. हालांकि, TSA अधिकारियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और उस कछुए को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

Similar News