अजीब सी बेचैनी और फेंक दिए थे सारे सामान, Viral Girl Monalisa ने खोले ये राज; VIDEO

महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए कुछ ही पलों में इंटरनेट का ताज पहनने वाली मोनालिसा अब सीधे बॉलीवुड की चमकती दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. कभी गंगा किनारे कैमरे की नजरों में आईं मोनालिसा अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी, और उनका पहला धमाका होगा 'द डायरी ऑफ मणिपुर', जो डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अगली फिल्म है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 9:34 PM IST

महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए कुछ ही पलों में इंटरनेट का ताज पहनने वाली मोनालिसा अब सीधे बॉलीवुड की चमकती दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. कभी गंगा किनारे कैमरे की नजरों में आईं मोनालिसा अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी, और उनका पहला धमाका होगा 'द डायरी ऑफ मणिपुर', जो डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अगली फिल्म है.

लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होती! हाल ही में एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने अपने दिल के दरवाजे खोल दिए. उन्होंने उन खबरों पर सीधा जवाब दिया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने महज 10 दिन में 10 करोड़ रुपये कमा लिए थे. मोनालिसा ने हंसते हुए कहा, 'अगर मैं सच में इतना कमा लेती तो गांव के सारे बच्चों को स्कूल में भर्ती करवा देती. मेरा सपना है कि हर बच्चा पढ़े और कुछ बने.'

पहली फिल्म की फीस बच्चों के नाम!

मोनालिसा ने साफ कर दिया कि जब उनकी पहली फिल्म रिलीज होगी, तो उससे मिलने वाली फीस का एक पैसा भी वो अपने पास नहीं रखेंगी. वो पैसा या तो बच्चों की पढ़ाई में लगेगा या फिर किसी मंदिर के निर्माण में. उन्होंने कहा कि "बॉलीवुड मेरे लिए एक सफर है, सेवा की शुरुआत है. महाकुंभ में मम्मी ने भेजा, गंगा ने जगा दी शक्ति

मोनालिसा ने बताया कि वो खुद कुंभ में नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन मम्मी के कहने पर गईं और जैसे ही प्रयागराज पहुंचीं और गंगा मैया को देखा, सब कुछ बदल गया. 'मुझे कुछ हो गया था... मैंने अपना सामान जमीन पर फेंका और गंगा जी को देख चिल्लाने लगी. लगता है जैसे किसी पुराने जन्म की यादें लौट आई थीं.' वहीं दूसरी तरफ, मोनालिसा का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसमें वो पिस्टल लहराती नजर आईं.

Full View

Similar News