'एक यादगार शाम... ' Shahrukh Khan ने पत्नी Gauri Khan के साथ काटा बर्थडे केक
गौरी खान ने शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन पर एक नई तस्वीर के साथ उनकी पहली झलक शेयर की. जिसमें सुपरस्टार अपनी पत्नी और बेटी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. शाहरुख सालों से अपने फैंस के लिए एक परंपरा निभा रहे हैं और वो है उनके बर्थडे पर उनका मन्नत की बालकानी पर आना. लेकिन इस साल फैंस को निराशा हाथ लगी जब उनके चहेते किंग खान मन्नत की बालकनी में न सके.;
सैकड़ों फैंस अपने पसंदीदा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 59वें जन्मदिन पर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अपने खास दिन पर किंग खान की पहली झलक सोशल मीडिया पर आई जिसका क्रेडिट उनकी पत्नी गौरी खान को जाता है.
गौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए एक तस्वीर शेयर की. पहली तस्वीर में शाहरुख अपना बर्थडे केक काटते नजर आ रहे हैं. गौरी उसके बायीं ओर खड़ी मुस्कुरा रही थी. तस्वीर में सिमरी गोल्डन साड़ी पहने बेटी सुहाना भी बगल से चियर कर रही हैं.
जन्मदिन मुबारक हो
शाहरुख ने पूरी तरह से ब्लैक ऑउटफिट की पहनी हुई थी. गौरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों और परिवार के साथ कल रात एक यादगार शाम... जन्मदिन मुबारक हो.' इससे पहले शनिवार को सुहाना ने शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने चार पुरानी मोनोक्रोमैटिक तस्वीरों का एक दिल छू लेने वाला कोलाज पोस्ट किया था. तस्वीरों में शाहरुख का अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मैं आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.' शाहरुख ने हाल ही में विक्की कौशल और करण जौहर के साथ IIFA अवार्ड्स होस्ट किया.
उन्होंने 'जवान' में अपनी परफॉरमेंस के लिए अबू धाबी में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता. किंग खान ने 2023 में 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की, और तीन ब्लॉकबस्टर रिलीज़ दी- सिद्धार्थ आनंद की 'पठान', एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी'. वह अगली बार सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. इसमें उनकी बेटी सुहाना भी होंगी.
मन्नत की बालकानी में क्यों नहीं आए सुपरस्टार
शाहरुख सालों से अपने फैंस के लिए एक परंपरा निभा रहे हैं और वो है उनके बर्थडे पर उनका मन्नत की बालकानी पर आना. लेकिन इस साल फैंस को निराशा हाथ लगी जब उनके चहेते किंग खान मन्नत की बालकनी में न सके. हालांकि फैंस को उनके न आने का अंदाजा नहीं था इसलिए सुबह से ही मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ लगनी शुरू हुईं तो पुलिसवालों से उन्हें हटाना शुरू कर दिया था. लेकिन बात करें उनके बालकनी में न आने की वजह की तो, जाहिर है मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता और बॉलीवुड से गहरे तालुकात रखने वाले बाबा सिद्की को गोलीमार हत्या कर दी गई. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. दिवगंत नेता बाबा सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त हैं और शायद इसी नाते वह अपने अन्य दोस्तों को मुसीबत में नहीं डालने चाहते है.