Parineeti Chopra और Raghav Chadha के घर आएगा नन्हा मेहमान, कपल ने की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने इसकी अनाउंसमेंट अपने इंस्टा हैंडल पर की है. जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. हाल ही में यह कपल कपिल शर्मा के शो में आया था जहां उन्होंने पहले ही हिंट दे दिया था कि वह जल्द गुड न्यूज देंगे.;

( Image Source:  Instagram : parineetichopra )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Aug 2025 12:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ने शादी के दो साल बाद अपने पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. इस स्टार कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया जिसमें इस बात का इशारा का है कि वह दो से तीन होने वाले हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद उन्हें दुनिया भर के फैंस और सेलेब्स से बधाई मिलनी शुरू हो गई है. 

पोस्ट में, इस कपल ने एक खूबसूरत केक शेयर किया है जिस पर 1+1=3 लिखा है और उसके नीचे छोटे-छोटे पैर छपे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने दोनों का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे हाथ में हाथ डाले चल रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारा छोटा सा यूनिवर्स... अपने रास्ते पर है आप सबका ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद  

Full View

पहले ही हो गई थी दादा-दादी बनने की डिमांड 

हाल ही में यह प्यारा जोड़ा द कपिल शर्मा शो में नजर आया, जहां कपिल ने मंच पर एक मज़ेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि उनकी मां, उनकी शादी के तुरंत बाद ही 'ग्रैंडकिड मोड' में आ गई थी और बार-बार इशारा करने लगीं कि अब घर में नन्हे मेहमान की तैयारी होनी चाहिए. इसी बात पर कपिल ने न्यूली मैरिड कपल को हंसते हुए सलाह दी कि या तो जल्दी से प्लान बना लें या फिर परिवार के दबाव के लिए तैयार रहें. मौके का फायदा उठाते हुए राघव ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'देंगे, आपको देंगे... गुड न्यूज़ जल्दी देंगे.' जिसे सुनकर परिणीति थोड़ी शरमा गईं और सभी हंस पड़े.

इस साल हुई थी शादी 

बता दें कि परिणीति और राघव की लव स्टोरी उनकी 13 मई, 2023 को दिल्ली में हुई सगाई से चर्चा में आई थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसे कई बड़े राजनीतिक चेहरे शामिल हुए थे. इसके बाद इस कपल ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई. शादी से पहले कई खूबसूरत प्री-वेडिंग सेरेमनीज़ भी आयोजित की गईं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही. 

....

Similar News