बागपत में Shreyas Talpade और Alok Nath के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस तरह की परेशानी में पहले से ही फंसे हुए हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों और बाकी आरोपी लोग मिलकर 'द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' नाम की कंपनी चलाते थे. यह कंपनी गांव-देहात के लोगों को लुभाती थी.;
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर्स श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. इन दोनों के अलावा कुल 22 लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने लोगों से निवेश के नाम पर ठगी की. यह पूरा मामला 'लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी' नाम की एक कंपनी से जुड़ा है, जिसमें श्रेयस और आलोक ब्रांड एंबेसडर थे, यानी वे इस कंपनी का प्रमोट करते थे. बागपत में रहने वाली एक महिला बबली ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर शहर कोतवाली पुलिस स्टेशन में यह केस दर्ज किया गया. अभी इस मामले की पूरी जांच चल रही है और ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
दरअसल, श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ इस तरह की परेशानी में पहले से ही फंसे हुए हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों और बाकी आरोपी लोग मिलकर 'द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' नाम की कंपनी चलाते थे. यह कंपनी गांव-देहात के लोगों को लुभाती थी. वे कहते थे कि अगर आप यहां पैसा लगाएंगे, तो बहुत जल्दी आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. लोग लालच में आ गए और लाखों-करोड़ों रुपये जमा कर दिए. लेकिन कुछ समय बाद कंपनी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया और सारे पैसे लेकर भाग गई. अब तक इस कंपनी के खिलाफ कई जगहों पर पुलिस में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.
कोर्ट से मिल गई थी राहत
इस साल जुलाई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने श्रेयस तलपड़े को बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने कहा था कि फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए. यह अंतरिम आदेश था, यानी अस्थायी राहत. इससे पहले भी श्रेयस और आलोक हरियाणा के सोनीपत में एक दूसरे धोखाधड़ी के मामले में फंसे थे. वहां भी मल्टी-लेवल मार्केटिंग के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप था. कुल 11 अन्य लोगों के साथ उनका नाम उस केस में भी था.
आने वाली है नई फिल्म
अब काम की बात करें तो श्रेयस तलपड़े जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'सिंगल सलमा'. इसमें मुख्य भूमिका हुमा कुरैशी की है, जो 33 साल की सलमा रिजवी बनी हैं. सलमा शादी करना चाहती है और उसकी अरेंज मैरिज श्रेयस तलपड़े के किरदार सिकंदर से तय हो जाती है. लेकिन किस्मत कुछ और लिखती है. लंदन में सलमा को सनी सिंह का किरदार मीट मिलता है और दोनों को प्यार हो जाता है. यह एक मजेदार प्रेम कहानी है, जो 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शक इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
अलोक नाथ उर्फ़ 'बाबूजी'
वहीं आलोक नाथ जी तो बॉलीवुड के बहुत पुराने और सम्मानित कलाकार हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. लोग उन्हें प्यार से 'बाबूजी' कहते हैं, क्योंकि ज्यादातर फिल्मों में वे परिवार के बुजुर्ग पिता या दादाजी की भूमिका निभाते हैं. उनकी एक्टिंग को क्रिटिक भी खूब तारीफ करते हैं. दशकों से वे इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी सादगी भरी छवि के लिए जाने जाते हैं.