71th National Award: Shah Rukh Khan को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मेसी और रानी मुखर्जी ने भी मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

71वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा हो रही है. जहां इस बार शाहरुख खान ने भी यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, उनकी को-स्टार रह चुकी रानी मुखर्जी ने भी बाजी मारी है. इसके अलावा, विक्रांत मैसी भी अवॉर्ड जीत चुके हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 1 Aug 2025 7:10 PM IST

1 अगस्त की शाम नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा हुई. मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की अध्यक्षता में बनी जूरी ने 332 फीचर और 115 नॉन-फीचर फिल्में देखकर यह फैसला लिया.

हर साल एक्टर्स को उनके काम के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए जाते हैं. पहली बार किंग खान ने फिल्म जवान के लिए यह अवॉर्ड जीता. वहीं, दूसरी ओर विक्रांत मैसी ने भी बाजी मारी. इतना ही नहीं, हम सभी के फेवरेट रानी मुखर्जी को भी आखिरकार उनके काम के लिए सराहा गया. 

बेस्ट फीचर फिल्म 

  • बेस्ट फीचर फिल्म:12वीं फेल 
  • सबेस्‍ट पॉपुलर फ‍िल्‍म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 
  • बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म प्रमोट‍िंग नेशनल, सोशल वैल्‍यूज: सैम बहादुर
  • बेस्ट चाइल्ड फिल्म: नाल 2 (मराठी) 

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

  • शाहरुख खान – जवान
  • विक्रांत मैसी – 12वीं फेल
  • बेस्ट फीमेल एक्टर- रानी मुखर्जी – मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे

बेस्‍ट एक्‍टर इन ए सपोर्टिंग रोल

  • विजय राघवन और सोमू भास्कर
  • उर्वशी (उल्लुझुकु) और जानकी बोडीवाला (वश)

बेस्ट चाइल्ड एक्टर

सुकृति वेनी, कबीर खंडारे, त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले, भार्गव जगपात

टेक्निकल एक्सीलेंस

  • बेस्ट डायरेक्टर: सुदिप्तो सेन – द केरल स्टोरी
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: द केरल स्टोरी
  • बेस्ट डायलॉग राइटर: दीपक किंगरानी – सिर्फ एक बंदा काफी है
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले: बेबी (तेलुगू) और पार्किंग (तमिल)
  • बेस्ट एडीटिंग: फुकालम (मलयालम)
  • बेस्‍ट साउंड ड‍िजाइन (हिंदी): एनिमल
  • बेस्ट री-रिकॉर्डिंग मिक्सर (विशेष मेंशन): एनिमल – एम.आर. राजाकृष्णन

म्यूजिक और डांस के लिए अवॉर्ड

  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक: एनिमल – हर्षवर्धन रामेश्वर
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: वाथी (तमिल) – जीवी प्रकाश कुमार
  • बेस्ट लिर‍िक्‍स: बलगम – कासरला श्याम
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव – चलेया (जवान)
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित (तेलुगू) – बेबी
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: ढिंढोरा बाजे – वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

Similar News