भारत में रिलीज नहीं की जाएगी पाकिस्तानी फिल्म 'The Legend of Maula Jatt', फैंस का टूटा दिल
पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी. जैसा की 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' इस साल की 2 अक्टूबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसकी रिलीज पर रोक के चलते फवाद खान और माहिरा खान के फैंस लिए यह बड़ा झटका है.;
फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) स्टारर पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट'(The Legend of Maula Jatt) भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी. यह फिल्म खासतौर से 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए कहा, 'पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत के सिनेमाघरों में इजाजत नहीं दी जा रही है. ऐसा पता चला है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को अनुमति नहीं दी गई है.' जहां तक फैंस की उम्मीद थी कि यह फिल्म एक दशक से अधिक समय में भारत में पहली पाकिस्तानी रिलीज़ होती.
कथित तौर पर ज़ी स्टूडियोज़ ने डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी हासिल कर लिए हैं. मेकर्स ने पहले इस खबर की अनाउसमेंट सोशल मीडिया पर की थी. उन्होंने लिखा, 'दो साल बाद, 'द लेजेंड ऑफ़ मौला जट्ट' अभी भी अजेय है! 2 अक्टूबर 2024 से भारत में बड़े पर्दे पर महाकाव्य महागाथा का गवाह बनें.'
जोरदार आंदोलन होगा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) फिल्म की रिलीज के खिलाफ विशेष रूप से मुखर रही है. इस महीने की शुरुआत में, एमएनएस सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एएनआई से कहा, 'हम भारत में किसी पाकिस्तानी फिल्म या एक्टर्स को एंटरटेन नहीं करने देंगे.' उन्होंने इस विरोध में अन्य लोगों को भी शामिल होने को कहा. खोपकर का कहना है कि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी. अगर ऐसा हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा.'
पाकिस्तानी एक्टर्स की जरूरत क्यों है
खोपकर ने सीमा पर जारी तनाव का हवाला देते हुए इस रुख के पीछे भावनात्मक वजन पर जोर दिया.' उन्होंने कहा, 'हमारे सैनिक मर रहे हैं... हमें यहां पाकिस्तानी एक्टर्स की जरूरत क्यों है, क्या हमारे पास टैलेंट की कमी है?.' उन्होंने आगे कहा, 'कोई पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में देखने के बारे में सोच भी कैसे सकता है?पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में लाने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध किया जाएगा.'
2022 की ब्लॉकबस्टर रही 'मौला जट्ट'
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट' की रीमेक है. फिल्म का मुख्य फोकस क्रूर गिरोह के नेता नूरी नट और मौला जट्ट के बीच लीजेंडरी राइवलरी के इर्द-गिर्द है. 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान में रिलीज़ हुई थी और इसे साउथ एशियाई सिनेमा में एक ब्लॉकबस्टर के रूप में साबित हुई थी.बिलाल लशारी की निर्देशित इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं.