'तुम्हें एक्टिंग आती है?..' Shahrukh Khan के इस अजीब सवाल पर हैरान थे Zayed Khan
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर ज़ायेद खान ने खुलासा किया है कि कैसे शाहरुख खान के एक सवाल ने हैरान कर दिया था. फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख और ज़ायेद साथ नजर आए थें. इस फिल्म में जायद खान ने शाहरुख खान के सौतेले भाई की भूमिका निभाई थी.;
फराह खान (Farah Khan) के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) साल 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ ज़ायेद खान, सुनील शेट्टी और सुष्मिता सेन जैसे कलाकार थे. अब यूट्यूब चैनल कपल ऑफ थिंग्स के साथ एक इंटरव्यू में जायद खान ने खुलासा किया है कि आखिर कैसे उन्हें इस फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका मिली और कैसे किंग खान ने उनसे पूछा था कि तुम एक्टिंग कर सकते हो?. उन्होंने स्वीकार किया कि उस वक्त उन्हें बहुत बुरा लगा था.
इंटरव्यू के दौरान जायद ने बताया कि फराह ने उन्हें शाहरुख खान के ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया था. उन्होंने आगे कहा, 'फराह मेरी तरफ देखती है और मैं उससे कहता हूं कि फराह, सबसे पहले, मुझे नहीं पता कि मैं यहां क्यों हूं लेकिन... वह कहती है, 'बस दो मिनट के लिए चुप हो जाओ. मुझे लगा कि वह बहुत असभ्य है. मैं बातचीत करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं और शाहरुख अंदर आ जाते हैं और हमेशा की तरह वह बहुत हंबल और अच्छा व्यहवार करते हैं.'
क्या तुम एक्टर हो?
ज़ायेद ने आगे कहा, 'मैं बस उन्हें सुन रहा था फिर वह कहते है कि हमने आपको 'मैं हूं ना' के लिए सेकंड लीड के लिए चुना है. इसके बाद व कहते है कि ये सब इधर-उधर की बातें बंद करते हैं. मैं सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूं क्या तुम एक्टर हो? एक्टिंग कर सकते हो?. जायद ने कहा कि मुझे बड़ा बुरा लगा कि ऐसे मुझसे किसने ऐसी बात की. मैने बोला मैं पैदा ही एक्टिंग करने के लिए हुआ हूं. हालांकि यह बात मैंने किसी एरोगेंस में नहीं कही थी. बस मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक्टिंग कर सकते हो? मैं उनसे पूछना चाहता था कि क्या आप एक्टिंग कर सकते हैं? जब मैंने जवाब दिया, तो उसने सवाल को टाल दिया.'
2000 के दशक में करियर की शुरुआत
ज़ायेद खान एक भारतीय एक्टर और निर्माता हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उन्हें 'मैं हूं ना' और 'दस' जैसी फिल्मों नजर आए. उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन और संजय दत्त के साथ फिल्म 'शब्द' में भी स्क्रीन शेयर किया है. वह जाने-माने एक्टर संजय खान के बेटे भी हैं और एक फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से आते हैं.
फिल्म को मिला पॉजिटिव रिव्यू
इस फिल्म में ज़ायेद खान ने शाहरुख खान के सौतेले भाई की भूमिका निभाई थी. यह मेजर राम शर्मा (शाहरुख) की कहानी है, जिसे एक खतरनाक दुष्ट आर्मी अफसर से एक जनरल की बेटी (अमृता) को बचाने के लिए एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट के रूप में एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है. जायद को शाहरुख के भाई और अमृता के बॉयफ्रेंड की भूमिका में देखा गया था. राम को केमिस्ट्री की प्रोफेसर चांदनी (सुष्मिता) से प्यार हो जाता है. रिलीज होने पर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.