Silver Price: ₹87 हजार से ₹2.42 लाख तक का सफर, 2026 में चांदी की चमक के आगे कहीं सोना भी होगा फीका! जानें अपने शहर का दाम

चांदी की कीमतों ने निवेशकों को चौंका दिया है. ₹87 हजार से बढ़कर ₹2.42 लाख प्रति किलो तक पहुंच चुकी चांदी ने ऐतिहासिक रैली दर्ज की है. मजबूत औद्योगिक मांग, चीन की सप्लाई पाबंदियां और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने तेजी को हवा दी है. 2026 तक चांदी की चमक सोने पर भारी पड़ सकती है. देश के प्रमुख शहरों में भी चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं.;

( Image Source:  Social Media )

चांदी की कीमतों ने बीते सप्ताह बाजार में इतिहास रच दिया है. मजबूत औद्योगिक मांग, अमेरिका में अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक सप्लाई चेन में संभावित रुकावटों के बीच चांदी वायदा बाजार में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई. MCX पर लगातार पांच सत्रों की तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है और भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद आक्रामक खरीदारी देखने को मिली.

हॉलिडे-शॉर्टेंड सप्ताह में चांदी की कीमतों में 15% से ज्यादा की जोरदार उछाल दर्ज की गई. मार्च 2026 डिलीवरी वाले सिल्वर फ्यूचर्स ने ₹2.42 लाख प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे कीमती धातुओं के बाजार में हलचल और तेज हो गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

MCX पर चांदी ने छुआ नया शिखर

MCX पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी शुक्रवार को ₹18,210 यानी 8.14% की छलांग लगाकर ₹2,42,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. कारोबार के अंत में यह ₹2,39,787 प्रति किलो पर बंद हुई. 19 दिसंबर से अब तक चांदी ₹31,348 यानी करीब 15% चढ़ चुकी है, जो तेज खरीदारी और बढ़ी वोलैटिलिटी का संकेत है.

एक साल में 175% का धमाकेदार रिटर्न

कैलेंडर ईयर के हिसाब से चांदी ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. 31 दिसंबर 2024 को जहां इसकी कीमत ₹87,233 प्रति किलो थी, वहीं अब यह बढ़कर ₹1,52,554 तक पहुंच चुकी है- यानी करीब 175% की जबरदस्त तेजी.

चांदी की तेजी के पीछे क्या हैं वजहें?

कमोडिटी विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक सप्लाई में कसावट इस रैली की सबसे बड़ी वजह है, खासकर चीन में. चीन न सिर्फ चांदी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का भी प्रमुख केंद्र है. विश्लेषकों का कहना है कि चीन ने 1 जनवरी 2026 से चांदी के निर्यात पर लाइसेंस आधारित प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, जो 2027 तक लागू रह सकता है. इससे अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन पर दबाव बढ़ने की आशंका है.

Enrich Money के CEO पोनमुडी आर के मुताबिक, MCX सिल्वर ने बीते एक हफ्ते में करीब ₹30,000 की तेजी के साथ नए लाइफटाइम हाई बनाए हैं. तकनीकी तौर पर ₹2,23,000–₹2,20,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट है, जबकि ₹2,40,000 के ऊपर टिके रहने पर आने वाले महीनों में ₹2,50,000 से ₹2,60,000 तक की तेजी संभव है. मजबूत फंडामेंटल्स के चलते 2026 तक ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति बेहतर मानी जा रही है.

दिल्ली में आज चांदी का भाव

फिजिकल रिटेल मार्केट में दिल्ली में चांदी के ताजा रेट इस प्रकार रहे-

10 ग्राम सिक्का: ₹2,161

100 ग्राम सिक्का: ₹24,614

1 किलो बार: ₹2,40,150

प्रमुख शहरों में चांदी के ताजा रेट

दिल्ली: ₹2,402 (10 ग्राम), ₹24,015 (100 ग्राम), ₹2,40,150 (1 किलो)

  • जयपुर: ₹2,405, ₹24,054, ₹2,40,540
  • मुंबई: ₹2,406, ₹24,057, ₹2,40,570
  • कोलकाता: ₹2,403, ₹24,025, ₹2,40,250
  • चेन्नई: ₹2,413, ₹24,127, ₹2,41,270
  • बेंगलुरु: ₹2,408, ₹24,076, ₹2,40,760
  • हैदराबाद: ₹2,410, ₹24,095, ₹2,40,950
  • नासिक: ₹2,406, ₹24,057, ₹2,40,570
  • राजकोट: ₹2,409, ₹24,089, ₹2,40,890

Similar News