3 लाख के पार पहुंची चांदी तो बाजार में मची खलबली! जानिए रातों-रात दाम बढ़ने की वजहें
सोने के बाद अब चांदी की कीमतों ने भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होने के संकेत दे दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड तेजी और वैश्विक अनिश्चितता के चलते चांदी पहली बार 3 लाख रुपये के स्तर के पार पहुंच गई है. सुरक्षित निवेश के रूप में बढ़ती मांग, कमजोर डॉलर और जियोपॉलिटिकल तनाव ने कीमतों को नई ऊंचाई दी है, जिससे आगे भी चांदी महंगी रहने की संभावना जताई जा रही है.;
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोमवार को सोना और चांदी ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. वैश्विक व्यापार और टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने सेफ-हेवन की ओर रुख किया, जिसका सीधा फायदा कीमती धातुओं को मिला. खास तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर दी गई धमकियों और यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के एलान ने बाजार में अनिश्चितता को और बढ़ा दिया.
डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड को खरीदने की ट्रंप की मांग और इसके विरोध के बावजूद यूरोप पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले ने जियोपॉलिटिकल तनाव को चरम पर पहुंचा दिया. इसी माहौल में डॉलर कमजोर हुआ और सोना-चांदी निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प बनकर उभरे.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत 1.6% की बढ़त के साथ $4,670.01 प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि इसने दिन में $4,689.39 का ऑल टाइम हाई भी छुआ. वहीं, फरवरी डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.8% उछलकर $4,677 पर बंद हुए. चांदी की बात करें तो इसमें और भी तेज उछाल देखने को मिला. स्पॉट सिल्वर की कीमत 4.4% बढ़कर $93.85 प्रति औंस हो गई, जबकि रिकॉर्ड स्तर $94.08 रहा.
डॉलर कमजोर, सोना-चांदी को मिला सपोर्ट
इस तेजी के पीछे अमेरिकी डॉलर की कमजोरी भी एक बड़ा कारण रही. डॉलर इंडेक्स 0.19% गिरकर 99.18 पर आ गया, जिससे कीमती धातुओं में निवेश और आकर्षक हो गया.
MCX गोल्ड प्राइस आउटलुक
SEBI-रजिस्टर्ड कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक, MCX गोल्ड के लिए आज ₹1,42,000 और ₹1,40,000 प्रति 10 ग्राम पर मजबूत सपोर्ट है. वहीं, ऊपरी स्तर पर ₹1,48,000 प्रति 10 ग्राम का रेजिस्टेंस बना हुआ है. अगर यह रेजिस्टेंस टूटता है, तो सोना जल्द ही ₹1.50 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.
COMEX गोल्ड के अहम स्तर
COMEX गोल्ड में तुरंत सपोर्ट $4,620 प्रति औंस पर है, जबकि मजबूत सपोर्ट $4,580 पर माना जा रहा है. ऊपरी स्तर पर इसके टारगेट $4,730 और $4,780 प्रति औंस बताए जा रहे हैं.
ग्रीनलैंड विवाद से बढ़ी जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को खरीदने की कोशिश ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. यूरोपीय यूनियन इसे रोकने के लिए सक्रिय हो गई है. यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि ऐसे कदम ट्रांस-अटलांटिक संबंधों को कमजोर कर सकते हैं और नुकसानदायक चक्र शुरू कर सकते हैं.
यूरोप पर 10% नया टैरिफ, जवाबी कार्रवाई की तैयारी
ट्रंप प्रशासन ने सभी यूरोपीय देशों पर 10% नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे इस साल कुल बढ़ोतरी करीब 25% तक पहुंच जाएगी. इसके जवाब में यूरोपीय देश एक आपात बैठक बुलाने जा रहे हैं, जहां अमेरिका से आने वाले करीब $108 बिलियन के आयात पर टैक्स लगाने जैसे विकल्पों पर चर्चा हो सकती है.
अनिश्चितता में क्यों चमकता है सोना-चांदी?
विशेषज्ञों के अनुसार, जब भी वैश्विक स्तर पर आर्थिक या राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोना और चांदी जैसे एसेट्स में निवेश करते हैं. यही वजह है कि मौजूदा हालात में कीमती धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोना करीब 1.57% बढ़कर $4,665.38 प्रति औंस और चांदी 4.79% की छलांग के साथ $93.14 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.