LPG Price Hike 2026: नए साल का पहला बिल भारी, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ ₹111 महंगा; PNG सस्ता

नए साल 2026 की शुरुआत महंगाई के बड़े झटके के साथ हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी से 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹111 तक की बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित पूरे देश में नए रेट लागू हो गए हैं. हालांकि घरेलू 14 किलो LPG सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 1 Jan 2026 8:39 AM IST

साल 2026 की शुरुआत जहां जश्न और उम्मीदों के साथ हुई, वहीं पहले ही दिन आम लोगों और कारोबारियों को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इस फैसले का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों पर पड़ने वाला है, जो पहले से ही बढ़ती लागत से जूझ रहे थे.

कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹111 तक का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू कर दी गई है. दिल्ली से लेकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तक, हर बड़े शहर में नए रेट्स ने कारोबारियों की जेब पर असर डाला है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली से मुंबई तक नए रेट

राजधानी दिल्ली में जो 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर पहले ₹1580.50 में मिल रहा था, अब उसके लिए ₹1691.50 चुकाने होंगे. कोलकाता में इसकी कीमत ₹1684 से बढ़कर ₹1795 हो गई है. मुंबई में यह सिलेंडर ₹1531.50 से बढ़कर ₹1642.50 का हो गया है, जबकि चेन्नई में दाम ₹1739.50 से बढ़ाकर ₹1849.50 कर दिए गए हैं.

कारोबारियों पर बढ़ेगा दबाव

कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से होटल, ढाबे, कैटरिंग सर्विस और छोटे फूड बिजनेस की लागत बढ़ना तय है. जानकारों का कहना है कि इसका असर आगे चलकर खाने-पीने की चीजों के दामों पर भी दिख सकता है, जिससे आम उपभोक्ता पर अप्रत्यक्ष बोझ बढ़ेगा.

दिसंबर में मिली थी राहत

दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर 2025 में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए थे. 1 दिसंबर से दिल्ली और कोलकाता में ₹10, जबकि मुंबई और चेन्नई में ₹11 की कटौती की गई थी. उस समय कारोबारियों को कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन नए साल की शुरुआत में वही राहत खत्म हो गई.

नवंबर में भी हुई थी कटौती

नवंबर 2025 की पहली तारीख को भी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए थे. दिल्ली में यह ₹1595.50 से घटकर ₹1590 हुआ था, कोलकाता में ₹1700.50 से ₹1694, मुंबई में ₹1547 से ₹1542 और चेन्नई में ₹1754.50 से ₹1750 कर दिया गया था. यानी दो महीने राहत के बाद अब अचानक बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई.

घरेलू सिलेंडर पर फिलहाल राहत

महंगाई की इस मार के बीच एक राहत की खबर यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अप्रैल 2025 के स्तर पर ही बने हुए हैं, जिससे आम परिवारों को फिलहाल राहत मिली हुई है.

घरेलू गैस के मौजूदा दाम

फिलहाल दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹853, कोलकाता में ₹879, मुंबई में ₹852 और चेन्नई में ₹868 में मिल रहा है. हालांकि, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बार-बार हो रहे बदलाव यह संकेत जरूर देते हैं कि आने वाले महीनों में एलपीजी की कीमतों पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा.

PNG की कीमतों में कटौती

भारत की प्रमुख सीएनजी और पीएनजी रिटेलर कंपनी Indraprastha Gas Limited (IGL) ने नए साल से पहले दिल्ली और एनसीआर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती का ऐलान किया है. इस फैसले से लाखों घरों के रसोई गैस खर्च में कमी आने की उम्मीद है.

कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में PNG का नया रेट ₹47.89 प्रति SCM, गुरुग्राम में ₹46.70 प्रति SCM और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में ₹47.76 प्रति SCM तय किया गया है. IGL दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के चार राज्यों के 11 क्षेत्रों में फैले 30 जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क का संचालन करती है. कंपनी के इस कदम को उपभोक्ताओं के लिए नए साल का तोहफा माना जा रहा है.

Similar News