GST 2.O: अब हर भारतीय पूरा कर सकता है अपना सपना! 3.5 लाख में कार और 55,000 रुपये में खरीद सकते हैं बाइक; जानें नए रेट

देश में नया जीएसटी नियम लागू हो चुका है, अब सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) होंगे और लक्ज़री व हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा. मारुति, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, हीरो और बजाज जैसी कंपनियों ने अपनी कार और बाइक की कीमतों में भारी कटौती की है. अब 3.50 लाख रुपये में कार और 55,000 रुपये में बाइक उपलब्ध हैं. नए स्लैब से ग्राहकों को सीधे फायदा होगा और बाजार में खरीदारी का उत्साह बढ़ेगा. इस लेख में जानिए कौन सी कार-बाइक कितनी सस्ती हुई है और प्रमुख कंपनियों ने कितनी छूट दी है.;

( Image Source:  sora ai )
Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 22 Sept 2025 10:57 AM IST

देश में आज से नया जीएसटी नियम लागू हो चुका है. अब केवल दो स्लैब होंगे, 5% और 18%, जबकि लक्ज़री और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा. यह बदलाव आम लोगों और ऑटो सेक्टर दोनों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है. कार और बाइक की कीमतों में भारी कमी हुई है. मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई, हीरो और बजाज जैसी कंपनियों ने अपने वाहनों की नई कीमतें घोषित कर दी हैं. अब 3.50 लाख रुपये में कार और 55,000 रुपये में बाइक मिल रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बदलाव को "जीएसटी बचत उत्सव" बताया. उनका कहना है कि इससे आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. लोग अपनी पसंद की कार और बाइक आसानी से खरीद पाएंगे. बाजार में खरीदारी का उत्साह बढ़ेगा और बिक्री में सुधार आएगा.

कारों पर नया टैक्स स्ट्रक्चर

4 मीटर से छोटी और 1200 सीसी से कम पेट्रोल कारों, और 1500 सीसी से कम डीजल कारों पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगा. लक्ज़री कारों पर पहले 28% जीएसटी और 22% सेस लगता था, जो कुल मिलाकर 50% तक पहुंच जाता था. अब केवल 40% जीएसटी लगेगा.

प्रमुख कार कंपनियों की कीमतें

मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर 1.29 लाख रुपये तक की छूट दी है. S-Presso की कीमत अब 3,49,900 रुपये है. ब्रेज़ा, ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट भी सस्ती हो गई हैं. महिंद्रा ने XUV3XO पर 1.56 लाख रुपये की छूट दी है और थार की कीमत 1.35 लाख रुपये घटाकर 10.32 लाख रुपये की कर दी है. कंपनी कुल 2.56 लाख रुपये तक की बचत दे रही है.

टॉप कार कंपनियों की नई कीमतें और छूट

कंपनी

मॉडल

पुरानी कीमत (लाख)

नई कीमत (लाख)

छूट (रुपये)

मारुति

S-Presso

4.58

3.49

1,29,000

मारुति

ब्रेजा

9.00

8.00

1,00,000

महिंद्रा

XUV3XO

8.84

7.28

1,56,000

महिंद्रा

थार

11.67

10.32

1,35,000

टाटा

टिएगो

5.32

4.57

75,000

टाटा

नेक्सॉन

8.86

7.31

1,55,000

टाटा मोटर्स का ऑफर

टिएगो की कीमत अब 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है. नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट मिली है. हरीर और सफारी भी 1.48 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं. कुल मिलाकर टाटा अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है.

हुंडई की छूट

हुंडई ने अपनी कारों पर 38,311 रुपये से 2.4 लाख रुपये तक की छूट दी है. टक्सन पर सबसे ज्यादा 2,40,303 रुपये की कटौती हुई. क्रेटा और ग्रैंड i10 की कीमतें भी कम हुई हैं.

दोपहिया वाहनों पर प्रभाव

350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर जीएसटी घटाकर 18% कर दिया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने HF डिलक्स की कीमत 54,933 रुपये कर दी है. स्प्लेंडर प्लस 6,820 रुपये तक सस्ती हो गई है. बजाज और यामाहा की बाइक्स पर भी 17,500 से 20,000 रुपये तक की छूट मिली है.

दोपहिया वाहनों की नई कीमतें

कंपनी

मॉडल

पुरानी कीमत (रुपये)

नई कीमत (रुपये)

छूट (रुपये)

हीरो

HF डिलक्स

60,738

54,933

15,743

हीरो

स्प्लेंडर प्लस

80,166

73,346

6,820

बजाज

CT 110X

67,561

61,061

6,500

यामाहा

R15

1,89,780

1,74,019

15,761

बाजार में प्रभाव

इस नए रिफॉर्म से ग्राहकों को फायदा होने के साथ ऑटो कंपनियों को भी बिक्री बढ़ाने का मौका मिला है. पिछले महीनों में बिक्री धीमी थी, लेकिन अब उम्मीद है कि बाजार में उत्साह बढ़ेगा. नए जीएसटी स्लैब के लागू होने से आम ग्राहक महंगी गाड़ियां आसानी से खरीद पाएंगे. लक्ज़री और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लगेगा. ऑटो सेक्टर में कंपनियों ने बड़ी छूट देकर बिक्री को बढ़ावा दिया है. यह बदलाव न सिर्फ ग्राहकों के लिए बल्कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद है.

Similar News