बिहार के जहानाबाद में बस हादसा, 8 पर्यटक घायल, 3 की हालत गंभीर

गया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी सुबह जहानाबाद में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. मिली हुई जानकारी के मुताबिक, बौद्ध भिक्षुओं से भरी टूरिस्ट बस नेपाल से पटना होते हुए बोधगया जा रही थी और अचानक जहानाबाद के सलेमपुर गांव के पास यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.;

( Image Source:  Photo Credit- social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Oct 2024 9:50 AM IST

Jehanabad Accident: पटना से गया जा रही बौद्ध भिक्षुओं की गाड़ी बुधवार, 9 अक्टूबर की सुबह जहानाबाद में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. हाइवा की टक्कर से टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस दुर्घटना में कुल आठ पर्यटक घायल हुए हैं, जिनमें से तीन बौद्ध भिक्षुओं को गहरी चोटें आई हैं.

यह घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हुई. हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल तीन बौद्ध भिक्षुओं को चिकित्सा के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

बौद्ध भिक्षु लौट रहे थे बोधगया

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, बौद्ध भिक्षुओं से भरी टूरिस्ट बस नेपाल से पटना होते हुए बोधगया जा रही थी और अचानक जहानाबाद के सलेमपुर गांव के पास यह बड़ा हादसा हो गया. घटना के बारे में टूरिस्ट गाइड शिव शंकर ने बताया कि बस में कुल 23 बौद्ध भिक्षु थे जो नेपाल से अपना वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे.

हाइवा ने मारी टक्कर

टूरिस्ट गाइड का कहना है कि जहानाबाद के सलेमपुर गांव के समीप एनएच-83 पर एक हाइवा ने अपना कंट्रोल खो दिया और टक्कर मार दी. घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं और बाकी सेफ है. गाइड ने बताया की बस में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के रहने वाले टूरिस्ट हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सदर अस्पताल के चिकित्सक बीके शाही का कहना है कि हादसे में कुल 8 टूरिस्ट यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत ज्यादा गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया जा रहा है. जैसे ही घटना के बारे में पता चला तो वहां पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में कड़ौना के पुलिस अधिकारी नंद कुमार ने बताया कि हाइवा ने टूरिस्ट बस में टक्कर मारी है. हादसे में 8 लोग गायल हुए है और बाकी सब सेफ हैं.

Similar News