Begin typing your search...

पाकिस्तान में अनाथ बच्चियों को बेटी कहने पर भड़का ज़ाकिर नाइक, कार्यक्रम छोड़कर मंच से उतरा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे जाकिर नाइक को पाकिस्तान के एक अनाथालय में अजीब और विवादास्पद व्यवहार करते देखा गया. अनाथालय की कुछ लड़कियां मंच पर जाकिर नाइक का स्वागत कर रही थीं, लेकिन तभी नाइक जल्दी से मंच छोड़कर चले गए. जानें आखिर ऐसा क्या हुआ की जाकिर को मंच छोड़कर जाना पड़ा.

पाकिस्तान में अनाथ बच्चियों को बेटी कहने पर भड़का ज़ाकिर नाइक, कार्यक्रम छोड़कर मंच से उतरा
X
( Image Source:  Photo Credit- Social Media (Youtube) Usman Choudhary )

नई दिल्ली: इस्लामिक प्रचारक और भगोड़े जाकिर नाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसे पाकिस्तान के एक अनाथालय में अजीब और विवादास्पद व्यवहार करते देखा गया. इस वीडियो में दिखाया गया है कि अनाथालय की कुछ लड़कियां मंच पर जाकिर नाइक का स्वागत कर रही थीं, लेकिन तभी नाइक जल्दी से मंच छोड़कर चले गए. लड़कियों के चौंकते हुए चेहरों से यह साफ दिख रहा था कि वह इस रिएक्शन के लिए तैयार नहीं थीं.

यूके के व्यक्ति इम्तियाज महमूद ने इस घटना पर बताया कि नाइक को लड़कियों को 'बेटी' कहे जाने पर आपत्ति थी. उनके अनुसार, इन लड़कियों को "बेटी" के रूप में पेश किया गया था, लेकिन नाइक ने गुस्से में मंच छोड़ दिया क्योंकि उनका मानना था कि ये लड़कियां विवाह योग्य हैं, और इस्लामिक नियमों के अनुसार उन्हें "गैर-महराम" माना जाता है.

महराम और गैर-महराम का मतलब

इस्लामी शब्दावली में "महराम" वह होता है जिससे शादी नहीं की जा सकती, जैसे पिता और बेटी का रिश्ता. जबकि "गैर-महराम" वह होता है जिससे शादी की जा सकती है. नाइक ने इसी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए लड़कियों को "बेटी" कहने पर आपत्ति जताई.

जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की और उन्हें पाकिस्तान के कुछ प्रमुख शहरों में स्पीच देने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इस दौरान उनकी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

भारत की निंदा

भारत ने जाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे की कड़ी निंदा की है. भारत सरकार के प्रवक्ता ने इसे न केवल निंदनीय बताया, बल्कि यह भी कहा कि पाकिस्तान में एक भगोड़े का स्वागत निराशाजनक है, हालांकि यह आश्चर्यजनक नहीं है.

जाकिर नाइक 2016 से भारत से भागकर मलेशिया में रह रहा है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि अगर भारत पुख्ता सबूत देता है तो मलेशिया आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देगा और नाइक पर कार्रवाई कर सकता है.

जाकिर नाइक: विवादित व्यक्तित्व

जाकिर नाइक अपने भड़काऊ भाषणों के लिए कुख्यात है, जिससे अक्सर समाज में अशांति फैलती है. वह पीसटीवी नामक एक चैनल भी चलाता है, जिसे भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में उसकी विवादित सामग्री के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा, कनाडा और यूके ने भी उन्हें अपने देश में प्रवेश देने से मना कर दिया है.

अगला लेख