Begin typing your search...

कैसे मारा गया याह्या सिनवार? PM नेतन्याहू बोले- हिसाब बराबर लेकिन जंग जारी...पढ़ें सब कुछ

हमास चीफ याह्या सिनवार की इजराइली हमले में मौत हो गई है. इसकी पुष्टी इजराइली डिफेंस सेना (IDF) ने की है.नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल ने यह बड़ी कार्रवाई हमास पर की है. वहीं इस हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का भी बयान सामने आया है.

कैसे मारा गया याह्या सिनवार? PM नेतन्याहू बोले- हिसाब बराबर लेकिन जंग जारी...पढ़ें सब कुछ
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 18 Oct 2024 8:05 AM IST

Yahya Sinwar Died: इजराइल और हमास के बीच जारी यह लड़ाई कितने समय तक चलेगी इसका अंत क्या होगा. यह शायद ही कोई बता पाए. लेकिन मौजूदा स्थिति की अगर बात की जाए तो इजराइल ने हमास पर हमला किया. इस हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई. इससे पहले उन्होंने हमास के चीफ नसरल्लाह को भी ढेर किया था. जिसकी खूब चर्चा हुई थी.

इस संंबंध में इजराइल की डिफेंस सेना( IDF) ने ये दावा करते हुए कहा है कि एक अभियान के तहत हमास चीफ के नेता मारा गया है. इसकी पुष्टी भी की जा चुकी है. बताया गया कि डीएनए जांच से सिनवार की मौत की पुष्टि हुई. दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में शख्स याह्या सिनवार की तरह ही दिखाई दे रहा था. यह पक्का करने के लिए कि यह सिनवार ही है इस कारण उसका डीएनए टेस्ट करवाने की आवश्यकता पड़ी.

हमास ने क्या कहा?

फिलहाल अपने चीफ की मौत को लेकर हमास की ओर से आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आया है. न ही उन्होंने उसके मरने की इस खबर की पुष्टि की है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल ने 7 अक्टूबर के हमले का बदला ले लिया है. इस हमले की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर याह्या सिनवार से संबंधित कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी क्रम में हमले के दौरान का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति सोफे पर बैठे दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति और कोई नहीं हमास चीफ याह्या सिनवार ही है.

कौन था याह्या सिनवार

हमास के चीफ याह्या सिनवार को इजराइल में हुए 7 अक्टूबर को हमले का मास्टमरमाइंड भी कहा जाता था. इसी साल स्माइल हनीया की मौत के बाद उसे आतंकवादी समूह हमास का नया नेता घोषित किया गया था. सिनवार का जन्म 1962 में गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिवर में हुआ था. हमास सदस्य रहते हुए उसने समूह के आंतरिक सुरक्षा का नेतृत्व भी किया है. सन 1980 में उसे इजराइल ने गिरफ्तार किया गया था. कई हत्याओं में उसका नाम शामिल था.

इजराइल मना रहा जश्न!

याह्या सिनवार की मौत के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि सिनवार ने अपना जीवन बर्बाद कर दिया है. नेतन्याहू बोले कि वो एक शेर था. लेकिन जब वो हमसे घबराकर भागा तो सैनिकों द्वारा मारा गया. वहीं इस मौत पर उन्होंने यह भी कहा कि हमने बुराई को खत्म कर दिया है. लेकिन अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जैसा वादा किया था हमास के नेता को मार देंगे हमने वैसा ही किया ये लड़ाई के दौरान हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण हैं.

अगला लेख