Begin typing your search...

आधे घंटे प्लेन में बिना कपड़े इधर-उधर घूमती रही महिला, प्लेन लैंड करवाकर किया पुलिस के हवाले; VIDEO वायरल

ह्यूस्टन की एक फ्लाइट में महिला ने सभी पैसेंजर्स के सामने कपड़े उतार दिए और प्लेन में इधर से उधर घंटों भर तक घूमती रही. महिला का यह ड्रामा 30 मिनट तक चलता रहा. हालांकि इस कारण प्लेन को दोबारा रनवे पर लैंड करवाना पड़ा. इस कारण बाकी पैसेंजर्स को काफी दिक्कत हुई. एयरलाइंस ने इस घटना के लिए पैसेंजर्स से माफी मांगी है. साथ ही महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है.

आधे घंटे प्लेन में बिना कपड़े इधर-उधर घूमती रही महिला, प्लेन लैंड करवाकर किया पुलिस के हवाले; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 March 2025 10:29 AM IST

ह्यूस्टन की एक फ्लाइट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्लेन में सभी यात्री आराम से सफर कर रहे थे. उसी समय एक महिला ने हुड़दंग करना शुरू कर दिया. बताया गया कि महिला पूरे प्लेन में बिना कपड़ों के घूमने लगी. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्रू-मेंबर्स के फूले हाथ पांव

जाहिर है कि अब अगर आपके सामने कोई ऐसी स्थिति में आएगा तो आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ यहां भी हुआ क्रू-मेंबर्स समेत प्लेन में सवार सभी यात्री दंग रह गए. यहां तक की महिला के कारण प्लेन को मजबूरन वापस रनवे पर लैंड करवाना पड़ गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया जा रहा है.

एयरलाइन्स ने मांगी माफी

क्योंकि महिला के कारण एक बार फिर रनवे पर प्लेन को लैंड करवाना पड़ा जिसके कारण प्लेन में सवार अन्य यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हुई. इस परेशानी के लिए एयरलाइन्स ने यात्रियों से माफी मांगी है, और बताया कि महिला का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. क्योंकि पुलिस को शक है कि वो मेंटली फिट नहीं.

एयरलाइन्स की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमें महिला के इस व्यवहार के लिए यात्रियों से माफी मांगी गई, और कहा गया कि “स्थानीय लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने सोमवार दोपहर ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली फ्लाइट 733 में मौजूद महिला यात्री को हिरासत में लिया. एयरलाइन्स ने कहा कि उड़ान भरने के बाद वापस प्लेन को बुलाना पड़ा. लेकिन हमने यात्रियों से देरी के लिए माफी मांगी है. साथ ही यात्रियों के धैर्य की सराहना की है.

25 मिनट तक चलता रहा ड्रामा

वहीं फ्लाइट में मौजूद कई पैसेंजर्स और क्रू-मेंबर्स ने महिला से बार-बार कपड़े पहनने का आग्रह किया. लेकिन महिला नहीं मानी. कई पैसेंजर्स उन्हें बार-बार समझाते रहे. बताया गया कि कपड़े उतारने के बाद महिला प्लेन में यहां से वहां 25 मिनटों तक घूमती रही. कॉकपिट के दरवाजे के पास जाकर भी उसे खोलने की रिक्वेस्ट करती रही.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख