Begin typing your search...

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारशिप से अंतरिक्ष में क्यों भेजा केला?

स्पेसएक्स ने अपने छठे स्टारशिप रॉकेट के परीक्षण में एक अनोखी चीज यानी केला को अंतरिक्ष में भेजा है. इस केले को स्पेसक्राफ्ट के कार्गो में सुरक्षित रखा गया था. यह रॉकेट साउथ टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस से बुधवार सुबह लॉन्च किया गया. बता दें, स्टारशिप एक ऐसा भारी रॉकेट है जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारशिप से अंतरिक्ष में क्यों भेजा केला?
X
( Image Source:  x/spacex )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 20 Nov 2024 7:53 PM

अमेरिका के अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक खास और अनोखा प्रयोग किया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. स्पेसएक्स ने अपने छठे स्टारशिप रॉकेट के परीक्षण में एक अनोखी चीज यानी केला को अंतरिक्ष में भेजा है.

इस केले को स्पेसक्राफ्ट के कार्गो में सुरक्षित रखा गया था. यह रॉकेट साउथ टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस से बुधवार सुबह लॉन्च किया गया. बता दें, स्टारशिप एक ऐसा भारी रॉकेट है जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

केला क्यों भेजा गया?

केले को भेजने के पीछे एक खास परंपरा और वैज्ञानिक सोच है. अंतरिक्ष अभियानों में जीरो ग्रेविटी संकेतक के तौर पर कोई छोटी वस्तु भेजने की परंपरा है. इसका मतलब यह है कि जब स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में पहुंचकर ग्रेविटी से मुक्त होता है, तो यह वस्तु तैरने लगती है. इससे वैज्ञानिक आसानी से समझ सकते हैं कि अंतरिक्षयान ने माइक्रोग्रैविटी में प्रवेश कर लिया है.

केला भेजने का दूसरा उद्देश्य

हालांकि यह सिर्फ परंपरा निभाने के लिए नहीं था. स्पेसएक्स ने इस केले का इस्तेमाल अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) की नियम-कानून प्रक्रिया को समझने और उससे जुड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिए किया गया है. इस प्रयोग से स्पेसएक्स को भविष्य में आसानी से पेलोड (माल) भेजने की अनुमति मिलने की संभावना बढ़ गई है. यह परीक्षण FAA के साथ बातचीत को सरल और प्रभावी बनाने के लिए भी किया गया.

भविष्य की योजनाओं की झलक

केला भेजकर स्पेसएक्स ने दिखाया कि वह भविष्य के महत्वपूर्ण मिशनों के लिए तैयार है. यह प्रयोग यह भी साबित करता है कि स्पेसएक्स बड़े पेलोड के परीक्षण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 2025 तक कंपनी अंतरिक्ष में कार्गो भेजने की अपनी योजना पर काम कर रही है.

सोशल मीडिया पर बने मीम

केले को अंतरिक्ष में भेजने पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने और एलन मस्क का मजाक बनाया गया. इसके बावजूद स्पेसएक्स ने अपना काम पूरा कर दिखाया. इस प्रयोग ने साबित कर दिया कि कंपनी अपने मिशन को लेकर कितनी गंभीर है.

अगला लेख