कौन हैं क्रिस राइट?, Trump 2.0 सरकार में बनाए गए नए ऊर्जा सचिव
अमेरिका में क्रिस राइट को डोनाल्ड ट्रम्प की नई सरकार में ऊर्जा सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस राइट संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा सचिव और नवगठित राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में मेरे प्रशासन में शामिल होंगे."

Who Is Chris Wright: अमेरिका में डोनाल्ड्र ट्रम्प की वापसी हो गई है. अगले साल जनवरी में वह राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. फिलहाल ट्रम्प अपने मंत्रिमंडल में किसको शामिल करना है इसको काफी व्यस्त चल रहे हैं. आए दिन नए-नए नेताओं के नामों की घोषणा की जा रही है. अब क्रिस राइट को नई सरकार में ऊर्जा सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को डेनवर स्थित फ्रैकिंग सेवा कंपनी के सीईओ क्रिस राइट को अमेरिकी ऊर्जा विभाग के नए प्रमुख बनाने की घोषणा की है. राइट ऊर्जा परिषद के अध्यक्ष बनेंगे. इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस राइट संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा सचिव और नवगठित राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में मेरे प्रशासन में शामिल होंगे."
क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प?
अमेरिका के नए सविच के रूप में क्रिस राइट के नाम की घोषणा करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने उनकी तारीफ की. ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने परमाणु, सौर और तेल एवं गैस के क्षेत्र में काम किया है." "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रिस उन अग्रदूतों में से एक थे जिन्होंने अमेरिकी शेल क्रांति को शुरू करने में मदद की जिसने अमेरिकी ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया और वैश्विक ऊर्जा बाजारों और भू-राजनीति को बदल दिया."
कौन हैं क्रिस राइट?
जानकारी के अनुसार क्रिस राइट लिबर्टी एनर्जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. वह मौसम की घटनाओं के लिए जलवायु परिवर्तन की भूमिका के खिलाफ एक हमेशा अपनी आवाज उठाने वाले वकील हैं. वह एक प्रमुख रिपब्लिकन फंडरेज़र हैं. क्रिस ट्रम्प के मंत्रिमंडल में जलवायु परिवर्तन के इनकार के सबसे बड़े अधिवक्ताओं में से एक बन जाएंगे. उनकी शिक्षा की बात करें तो क्रिस ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की और यूसी बर्कले और MIT में आगे की पढ़ाई की.
लिबर्टी मिडस्ट्रीम सॉल्यूशंस की स्थापना
क्रिस राइट ने पिनेकल टेक्नोलॉजीज की स्थापना की, जो एक ऐसी फर्म है जिसने हाइड्रोलिक फ्रैक्चर मैपिंग विकसित की. जिसकी वजह से वर्ष 1990 में वाणिज्यिक शेल गैस उत्पादन शुरू में मदद मिली थी. क्रेसी ने स्ट्राउड एनर्जी का भी नेतृत्व किया और बाद में लिबर्टी रिसोर्सेज और लिबर्टी मिडस्ट्रीम सॉल्यूशंस की स्थापना की. आपको बता दें कि क्रिस कई कंपनियों और गैर-लाभकारी संगठनों के बोर्ड में शामिल हैं.