Begin typing your search...

क्‍या है Truth Social, क्यों लड़खड़ा रहा ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2022 में Truth Social लॉन्च किया था. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उद्देश्य था - ट्विटर, फेसबुक जैसी 'बिग टेक' कंपनियों के खिलाफ एक वैकल्पिक मंच देना और 'फ्री स्पीच' यानी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देना. ट्रंप ने इस पर नीतिगत घोषणाएं, युद्धविराम और चुनावी प्रचार भी किया. लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म गंभीर संकट में है - कम यूज़र्स, घटती एंगेजमेंट और तकनीकी चुनौतियों की वजह से.

क्‍या है Truth Social, क्यों लड़खड़ा रहा ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म?
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 7 July 2025 3:21 PM

फरवरी 2022 में लॉन्च हुआ डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) खुद को 'बिग टेक टायरेनी' का विकल्प बताकर सामने आया था. इसका मकसद था फ्री स्पीच को बढ़ावा देना और उन यूज़र्स को मंच देना जो फेसबुक, ट्विटर (अब X) जैसे प्लेटफॉर्म्स से प्रतिबंधित हो चुके थे. ट्रंप ने खुद इस मंच का इस्तेमाल कई बड़े राजनीतिक फैसलों और अंतरराष्ट्रीय घोषणाओं के लिए किया है, लेकिन इसके बावजूद ट्रुथ सोशल यूज़र्स को आकर्षित और बनाए रखने में बुरी तरह विफल रहा है.

एक तरफ जहां फेसबुक और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अरबों एक्टिव यूज़र्स हैं, वहीं ट्रुथ सोशल के पास मुश्किल से 50 लाख सक्रिय यूज़र हैं. हाल ही में एलन मस्क द्वारा 'Truth Social क्या है?' जैसे तंज कसने से भी इसकी विश्वसनीयता पर असर पड़ा. यही नहीं, करीब 49% यूज़र्स दो महीने से ऐप का दोबारा इस्तेमाल नहीं करते. बावजूद इसके, ट्रंप परिवार, पीएम मोदी और कई रिपब्लिकन नेता इस मंच पर सक्रिय हैं. अब सवाल उठता है कि क्या ट्रुथ सोशल ट्रंप के राजनीतिक ब्रांड से आगे बढ़ पाएगा या सिर्फ उनके प्रचार का औजार बनकर रह जाएगा?

'ट्रुथ सोशल क्या है?' मस्क का तंज

ट्रुथ सोशल को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब एलन मस्क ने तंज कसते हुए पूछा, "What's Truth Social?" यानी ट्रुथ सोशल क्या है? उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, "Never heard of it" - मैंने इसका नाम तक नहीं सुना. यह टिप्पणी तब आई जब ट्रंप ने मस्क पर एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर निशाना साधा.

कितने हैं यूज़र्स? सच्चाई कड़वी है

  • ट्रुथ सोशल ने अपने यूज़र आंकड़े कभी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किए, लेकिन टेक डेटा एनालिसिस फर्म Similarweb के अनुसार:
  • महीने के करीब 2 से 5 मिलियन (20-50 लाख) एक्टिव यूज़र हैं.
  • कुल 25.5 मिलियन विज़िट्स (औसतन) आते हैं.
  • फेसबुक और टिकटॉक के मुकाबले यह बहुत मामूली है - जहां मंथली एक्टिव यूज़र्स की संख्या 1 से 3 अरब तक है.
  • 49% यूज़र 61 दिन से ज्यादा ट्रुथ सोशल का उपयोग ही नहीं करते.
  • एक औसत यूज़र हफ्ते में 2 दिन से कम समय इस ऐप पर बिताता है.
  • यूज़र डेमोग्राफिक्स: 57% पुरुष, 43% महिलाएं.

यूज़र ट्रैफिक में भारी गिरावट

  • Similarweb के मुताबिक मई 2022 से अप्रैल 2023 के बीच ट्रुथ सोशल की मंथली विज़िट्स में 39% की गिरावट आई.
  • 2023 के आखिर तक अमेरिका में यूज़र एक्टिविटी तेजी से घट गई.
  • हां, 2024 की पहली तिमाही में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली जब ट्रंप मीडिया ने IPO के जरिए शेयर बाजार में एंट्री ली.

कौन हैं बड़े नाम, कौन कर रहे हैं इसका इस्तेमाल?

डोनाल्ड ट्रंप (संस्थापक)

पीएम नरेंद्र मोदी (उन्होंने 2019 में ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में ली गई तस्वीर के साथ मार्च 2024 में पहली पोस्ट की)

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

सीन हैनिटी

डैन बॉन्गीनो

एरिक ट्रंप

डिनेश डिसूज़ा

डेविन नून्स

मार्जरी टेलर ग्रीन

इसमें अमेरिका के रिपब्लिकन मतदाता सबसे बड़े यूज़र समूह हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार डेमोक्रेट्स इस प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखते हैं और शायद ही कभी इसका इस्तेमाल करते हों.

राजनीतिक बायस है सबसे बड़ा कारण

ट्रुथ सोशल की सबसे बड़ी चुनौती है - राजनीतिक ध्रुवीकरण. यह प्लेटफॉर्म मुख्यतः ट्रंप समर्थकों और राइट विंग (दक्षिणपंथी) यूज़र्स का गढ़ बन गया है, जिससे आम यूज़र्स या राजनीतिक रूप से तटस्थ लोग इससे जुड़ने से हिचकते हैं.

भविष्य क्या होगा?

ट्रंप के दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी और मीडिया में बढ़ती मौजूदगी के साथ ट्रुथ सोशल का ट्रैफिक कुछ हद तक बढ़ा है. लेकिन टिकाऊ सफलता के लिए इसे यूज़र रिटेंशन, तकनीकी स्थिरता और राजनीतिक विविधता जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझना होगा. ट्रुथ सोशल ट्रंप की राजनीतिक और डिजिटल लड़ाई का जरिया जरूर है, लेकिन इसके तकनीकी, सामाजिक और यूज़र अनुभव के पहलुओं में अभी बहुत सुधार की जरूरत है. जब तक यह सिर्फ एक विचारधारा तक सीमित रहेगा, तब तक यह ट्विटर और फेसबुक का विकल्प नहीं बन पाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख