व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड... पहली बार स्पेस में गईं 6 महिलाएं, केटी पेरी और जेफ़ बेजोस की मंगेतर का कैसा था एक्सपीरिएंस?
ब्लू ओरिजिन की ऐतिहासिक महिला-विशेष अंतरिक्ष यात्रा से लौटते ही केटी पेरी और गेल किंग ने ज़मीन चूमकर अपने भावुक जुड़ाव को दर्शाया. लॉरेन सांचेज, आइशा बोवे, अमांडा गुयेन और केरियन फ्लिन समेत छह महिलाओं की यह उड़ान सिर्फ चार मिनट की रही, लेकिन अनुभव जीवन बदलने वाला था. यह मिशन भविष्य की महिलाओं के लिए अंतरिक्ष में नए रास्ते खोलने का प्रतीक बन गया.

एक नए युग की शुरुआत करते हुए, मशहूर पॉप सिंगर केटी पेरी और पांच अन्य महिलाएं सिर्फ महिला चालक दल के रूप में ब्लू ओरिजिन रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा कर लौटीं. 60 साल में यह पहला मौका था जब सिर्फ महिलाएं अंतरिक्ष में भेजी गईं. जैसे ही ये महिलाएं पृथ्वी पर उतरीं, केटी पेरी और पत्रकार गेल किंग ने भावुक होकर जमीन को चूमा, यह इशारा था उनके आभार और जुड़ाव का.
इस मिशन का हिस्सा बनीं छह महिलाओं में केटी पेरी, जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, पत्रकार गेल किंग, पूर्व नासा वैज्ञानिक आइशा बोवे, नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन और फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन शामिल थीं. इनका कैप्सूल धरती से 62 मील ऊपर 'कर्मन रेखा' तक गया, जो वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच की सीमा मानी जाती है. अंतरिक्ष में बिताए चार मिनट ने सभी को भीतर तक झकझोर दिया.
अगर वापस नहीं आई तो क्या होगा?
वापसी के बाद लॉरेन ने बताया कि वह अपनी भावनाओं को संभाल नहीं पा रही थीं. मैंने जेफ को जाते वक्त देखा था और सोच रही थी कि अगर मैं वापस नहीं आई तो क्या होगा. लेकिन हम वापस आए सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि कुछ गहराई और जुड़ाव के साथ. लॉरेन के इन शब्दों ने उनके मिशन के व्यक्तिगत और भावनात्मक पहलुओं को सामने रखा.
बचपन से था सपना
पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे ने बताया कि अंतरिक्ष में जाने का उनका सपना बचपन से था. जैसे ही उलटी गिनती शुरू हुई, मुझे संगीत सुनाई देने लगा और जैसे ही हम अंतरिक्ष में पहुंचे, हम सभी ने एक-दूसरे को देखा और वह पल हमेशा के लिए रुक गया. उनके मुताबिक यह अनुभव सिर्फ वैज्ञानिक नहीं, बल्कि आत्मिक भी था.
ये भी पढ़ें :तेलंगाना बना ट्रेंडसेटर! SC आरक्षण को तीन भागों में बांटा, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना
केटी पेरी ने अंतरिक्ष में गाया गाना
पत्रकार गेल किंग ने अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखकर गहरा आत्ममंथन किया. उन्होंने कहा कि जब आप ग्रह को ऊपर से देखते हैं, तो महसूस होता है कि हमें इसकी और एक-दूसरे की कितनी ज्यादा परवाह करनी चाहिए. वापसी के दौरान केटी पेरी ने 'व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड' गाया, और बताया कि यह गीत उन्होंने पहले गाया है, लेकिन अंतरिक्ष में गाने की कल्पना कभी नहीं की थी.
महिलाओं के लिए है प्रेरणा
यह मिशन सिर्फ एक रोमांचकारी यात्रा नहीं था, बल्कि भविष्य की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा था. केटी ने कहा कि हमने यह यात्रा पृथ्वी के लाभ और महिलाओं के लिए रास्ता बनाने के लिए की. इस ऐतिहासिक उड़ान ने यह सिद्ध किया कि महिलाएं न केवल अंतरिक्ष में उड़ सकती हैं, बल्कि वहां से लौटकर एक नया दृष्टिकोण और ऊर्जा लेकर आ सकती हैं जो मानवता को आगे ले जा सके.