Begin typing your search...

ख़त्म हो गया अमेरिका का शटडाउन! डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच बनी डील की उम्मीद, आखिर क्या चाहता है विपक्ष?

अमेरिका में जारी 40 दिन के शटडाउन से आम जनता और सरकारी कर्मचारी परेशान हैं. अब राहत की खबर है- डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच अस्थायी समझौता बन सकता है. इस डील के तहत जनवरी तक सरकारी फंडिंग बढ़ाई जाएगी और दिसंबर में हेल्थकेयर सब्सिडी पर वोटिंग हो सकती है. राजनीतिक टकराव के बीच क्या आखिरकार खत्म होगा यह शटडाउन?

ख़त्म हो गया अमेरिका का शटडाउन! डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच बनी डील की उम्मीद, आखिर क्या चाहता है विपक्ष?
X
( Image Source:  X/TW_Truth )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 10 Nov 2025 9:17 AM IST

अमेरिका में जारी 40 दिन लंबे शटडाउन ने न केवल सरकारी कामकाज को ठप कर दिया, बल्कि लाखों लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर भी असर डाला. अब इस गतिरोध के बीच राहत की खबर आई है. डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच एक अस्थायी समझौता बनने की संभावना बढ़ी है. माना जा रहा है कि दोनों पक्ष अब सरकार को दोबारा खोलने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

शटडाउन तब शुरू हुआ जब स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी (Affordable Care Act Tax Credits) को लेकर टकराव गहराने लगा. डेमोक्रेट्स चाहते थे कि इन टैक्स क्रेडिट्स को जनवरी से पहले बढ़ाया जाए, जबकि रिपब्लिकन्स इस पर कोई चर्चा करने को तैयार नहीं थे जब तक सरकार बंद है. अब कुछ मध्यमार्गी डेमोक्रेटिक सीनेटरों जीन शाहीन, मैगी हसन और इंडिपेंडेंट एंगस किंग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जो इस ठहराव को खत्म कर सकता है.

समझौते की रूपरेखा

प्रस्ताव के तहत सरकार के तीन वार्षिक बजट बिल पास करने और बाकी विभागों के लिए जनवरी के अंत तक फंडिंग बढ़ाने की बात कही गई है. इसके बदले रिपब्लिकन्स यह वादा करेंगे कि दिसंबर के मध्य तक स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी पर वोट कराया जाएगा. यह समझौता अभी शुरूआती अवस्था में है और उस पर सभी की सहमति बनना बाकी है.

डेमोक्रेट्स में मतभेद गहराए

हालांकि, डेमोक्रेटिक खेमे में इस प्रस्ताव को लेकर मतभेद साफ दिख रहे हैं. सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह इसके पक्ष में वोट नहीं देंगे. वहीं बर्नी सैंडर्स ने इसे “ट्रम्प के आगे झुकने” जैसा बताया. दूसरी ओर कुछ मध्यमार्गी डेमोक्रेट्स का कहना है कि किसी न किसी रूप में सरकार को फिर से चालू करना जरूरी है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके.

रिपब्लिकन्स की रणनीति

रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने संकेत दिया है कि बातचीत “सही दिशा में जा रही है.” हालांकि उन्होंने अभी आधिकारिक समर्थन नहीं दिया. रिपब्लिकन्स को सरकार फिर से खोलने के लिए मात्र पांच डेमोक्रेटिक वोटों की जरूरत है. ऐसे में यह डील निर्णायक साबित हो सकती है.

जनता पर पड़ रहा है गहरा असर

40 दिन लंबे इस शटडाउन ने अमेरिका की जनता को बुरी तरह प्रभावित किया है. हज़ारों उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, खाद्य सहायता योजनाएँ ठप हैं और लाखों संघीय कर्मचारी वेतन से वंचित हैं. वॉशिंगटन के फूड बैंक ने बताया कि उसे अब 8 मिलियन अतिरिक्त भोजन वितरित करने पड़ रहे हैं, जो सामान्य से लगभग 20% अधिक है.

ट्रम्प और रिपब्लिकन खेमे का रुख

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस पूरे विवाद में Affordable Care Act को “सबसे महंगा और बेकार स्वास्थ्य कानून” करार दिया है. जबकि कई रिपब्लिकन नेता टैक्स क्रेडिट्स को सीमित करने और इसे “बेहतर संरचना” के तहत लागू करने की बात कर रहे हैं. ट्रम्प समर्थक तबका मानता है कि फिलहाल सरकार खोलना “कमज़ोरी” दिखाने जैसा होगा.

क्या खत्म होगा यह शटडाउन?

अब जब दोनों दलों के कुछ नेता बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह गतिरोध खत्म हो सकता है. व्हाइट हाउस से लौटते समय ट्रम्प ने भी कहा, “लगता है कि हम शटडाउन के अंत के करीब हैं.” अगर यह समझौता पास हो जाता है, तो यह न केवल संघीय कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि अमेरिकी राजनीति में एक नई शुरुआत का संकेत भी देगा.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख