"मैंने नहीं, लेकिन शायद मेरी वजह से हुआ भारत-पाकिस्तान सीजफायर" ट्रंप का यू-टर्न, बोले- दोनों 1000 साल से लड़ते आ रहे हैं
दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच हालात काफी बिगड़ रहे थे और मिसाइलों के इस्तेमाल की आशंका थी. उन्होंने दोनों पक्षों से कहा कि लड़ाई के बजाय व्यापार करें. ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान और भारत, दोनों उनकी मध्यस्थता से संतुष्ट हैं. उन्होंने भारत-पाक ऐतिहासिक संघर्ष को ‘1000 साल पुराना’ बताते हुए इसे सुलझाने की इच्छा भी जताई.

US President Donald Trump On India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को शांत करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने ही किया, लेकिन यकीनन मैंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दुश्मनी को खत्म करने में मदद की. मामला तेज़ी से बिगड़ रहा था, और मिसाइलों का इस्तेमाल किसी भी वक्त शुरू हो सकता था, लेकिन हमने इसे संभाल लिया.
ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जब मैं यहां से जाऊंगा तो दो दिन बाद पता नहीं चलेगा कि मामला फिर बिगड़ गया, लेकिन अभी तो सब ठीक लग रहा है. हमने दोनों देशों से कहा कि चलो व्यापार करें, लड़ाई नहीं. पाकिस्तान इस पर बहुत खुश था, भारत भी बहुत संतुष्ट था और मुझे लगता है कि अब वे सही दिशा में बढ़ रहे हैं."
'1000 साल की लड़ाई को खत्म करना आसान नहीं है'
इसके बाद ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के ऐतिहासिक संघर्ष पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग लगभग 1000 सालों से लड़ते आ रहे हैं.. तो मैंने कहा- चलो इसे सुलझाते हैं. सबको एक साथ लाओ, लेकिन 1000 साल की लड़ाई को खत्म करना आसान नहीं है... मैं नहीं जानता कि मैं इसे सुलझा पाऊंगा या नहीं. यह वाकई बहुत जटिल मामला है, लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर जा रहे थे.
"मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संघर्ष विराम कराया"
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (सीज़फायर) को लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं, जिनमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कुछ दिन पहले ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक 'पूर्ण और तत्काल' संघर्ष विराम कराया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय व्यापारिक प्रोत्साहनों के माध्यम से संभव हुआ.
'आइए व्यापार करें, युद्ध नहीं'
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से आग्रह किया कि वे व्यापार पर ध्यान केंद्रित करें और संघर्ष से बचें. उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान और भारत दोनों इस प्रस्ताव से संतुष्ट थे.
'1000 साल से लड़ रहे हैं, अब समाधान होना चाहिए'
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विवाद अब समाप्त होना चाहिए और उन्होंने इसे सुलझाने की इच्छा जताई.
भारत ने ट्रंप के दावों को खारिज किया
भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को खारिज किया कि संघर्ष विराम में अमेरिका की मध्यस्थता या व्यापारिक प्रोत्साहनों की भूमिका थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय रूप से सुलझाए जाएंगे और किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से ट्रंप के दावों पर स्पष्टीकरण मांगा और सरकार से पारदर्शिता की मांग की.
पाकिस्तान का समर्थन
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने ट्रंप की भूमिका की सराहना की और कहा कि अमेरिका, सऊदी अरब, तुर्की, कतर, यूके, यूएन और चीन ने संघर्ष विराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा, सऊदी अरब, ईरान, यूएई और यूके जैसे देशों ने भी संघर्ष विराम को प्रोत्साहित किया और दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया.