34 साल की टीचर ने बनाए नाबालिग छात्र के यौन संबंध, कोर्ट पहुंचा मामला तो जज ने ये कहकर किया रिहा
अमेरिका के इलिनॉय (Illinois) राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मिडिल स्कूल की शिक्षिका और सॉकर कोच पर अपने ही नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि छात्र कई बार उसके घर रातभर रुकता था और दोनों के बीच यौन संबंध बनते थे.
अमेरिका के इलिनॉय (Illinois) राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मिडिल स्कूल की शिक्षिका और सॉकर कोच पर अपने ही नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि छात्र कई बार उसके घर रातभर रुकता था और दोनों के बीच यौन संबंध बनते थे.
34 वर्षीय जेसिका बर्गमैन (Jessica Bergmann), जो ऑरोरा (Aurora) स्थित वॉशिंगटन मिडिल स्कूल में गणित पढ़ाती हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई तब हुई जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक 17 वर्षीय लड़का अक्सर बर्गमैन के घर आता-जाता दिखता है. अदालत में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, पड़ोसियों की इस सूचना के बाद जांच शुरू की गई और कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
छात्र के साथ घर में रहती थी पूरी रात
दोपेज काउंटी स्टेट अटॉर्नी ऑफिस (DuPage County State’s Attorney’s Office) के अनुसार, “छात्र अक्सर बर्गमैन के घर जाता था और कभी-कभी रातभर वहीं रुकता था, जहां दोनों के बीच यौन संबंध बनते थे.” अधिकारियों ने बताया कि बर्गमैन की मुलाकात उस छात्र से तब हुई थी जब वह मिडिल स्कूल में पढ़ता था और उसकी सॉकर टीम का सदस्य था. प्रोसीक्यूटर ऑफिस के अनुसार, यह रिश्ता तब शुरू हुआ जब छात्र हाई स्कूल के दूसरे वर्ष (sophomore year) में था. “दोनों के बीच टेक्स्ट और फोन कॉल के ज़रिए बातचीत शुरू हुई और कुछ समय बाद यह रिश्ता शारीरिक रूप ले लिया.”
गिरफ्तारी और अदालत से रिहाई
पुलिस ने जेसिका बर्गमैन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया और उन पर पोज़िशन ऑफ अथॉरिटी में रहते हुए क्रिमिनल सेक्सुअल असॉल्ट (Criminal Sexual Assault) तथा एग्रीवेटेड क्रिमिनल सेक्सुअल एब्यूज़ (Aggravated Criminal Sexual Abuse) के दो आरोप लगाए हैं. प्रोसीक्यूशन पक्ष ने अदालत से मांग की थी कि उन्हें हिरासत में रखा जाए, लेकिन जज ने उन्हें इस शर्त पर रिहा कर दिया कि वे पीड़ित या 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगी.
1 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
डेली हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका बर्गमैन की अगली पेशी 1 दिसंबर को तय की गई है. फिलहाल जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं कि यह संबंध कब से और कैसे शुरू हुआ था.





