Begin typing your search...

US कैबिनेट के लिए ट्रंप की VVIP पसंद, विवेक रामस्वामी और एलन मस्क साथ करेंगे काम

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को अपने नए 'सरकारी दक्षता विभाग' (DOGE) का नेतृत्व सौंपने का फैसला किया. यह घोषणा ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर की.

US कैबिनेट के लिए ट्रंप की VVIP पसंद, विवेक रामस्वामी और एलन मस्क साथ करेंगे काम
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 Nov 2024 8:04 AM IST

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्होंने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को अपने नए 'सरकारी दक्षता विभाग' (DOGE) का नेतृत्व सौंपने का फैसला किया. डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी 2025 से शुरू होने वाले अपने कार्यकाल के लिए कैबिनेट पदों को अंतिम रूप देते हुए अरबपति एलन मस्क और व्यवसायी से राजनेता बने विवेक रामास्वामी को अपनी सरकार में सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख चुन लिया है. इस बात की जानकारी ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दी है.

ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर घोषणा की, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महान एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी दक्षता विभाग ("DOGE") का नेतृत्व करेंगे."


नई आर्थिक योजना के हिस्से के तौर पर ट्रंप ने सितंबर में गवर्नमेंट एफीशिएंसी कमीशन गठित करने के प्रस्ताव रखा था. उस दौरान मस्क ने कहा था कि अगर रिपल्बिकन नेता व्हाइट हाउस में वापसी करते हैं तो वह यह विभाग संभालने के लिए तैयार हैं.

रामास्वामी का तीव्र रुख

घोषणा के तुरंत बाद, विवेक रामास्वामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि वह इस विभाग के काम को नरमी से नहीं करेंगे. उनका कहना था कि यह एक ऐसा कदम है, जिससे सरकारी प्रणाली में गहरी और प्रभावी परिवर्तन लाए जाएंगे, और वह किसी भी स्थिति में इस सुधार प्रक्रिया में ढील नहीं देंगे.

मस्क का बयान

एलॉन मस्क ने भी इस अवसर पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कदम सरकारी सिस्टम में "हलचल" पैदा करेगा. मस्क ने बताया कि यह उन लोगों के लिए चिंता का कारण बनेगा जो सरकारी खर्चों में बेवजह का फिजूलखर्च करते हैं. उनके अनुसार, यह सुधार ऐसे व्यक्तियों के लिए चेतावनी साबित होगा जो सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

अगला लेख