सेक्स एक्ट से शुरू हुआ खूनी खेल, पहले काटा सिर फिर सूटकेस में शव को लेकर निकला Porn स्टार
ब्रिटेन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पॉर्न स्टार योस्टिन आंद्रेस मोस्केरा पर एक समलैंगिक जोड़े - अल्बर्ट अल्फोंसो और पॉल लॉन्गवर्थ की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. आरोप है कि मोस्केरा ने दोनों की हत्या कर उनके शवों को टुकड़ों में काटा, कुछ अंगों को फ्रीज़र में रखा और बाकी हिस्सों को सूटकेस में भरकर ब्रिस्टल के क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज से फेंकने की कोशिश की.

ब्रिटेन की एक अदालत में इन दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. यॉस्टिन एंड्रेस मोस्क्वेरा नामक 35 वर्षीय पॉर्न अभिनेता पर दो समलैंगिक पुरुषों की बेरहमी से हत्या कर उनके शव के टुकड़े-टुकड़े करने और उन्हें सूटकेस में भरकर ब्रिस्टल के क्लिफ्टन सस्पेंशन ब्रिज तक ले जाने का आरोप है. मृतकों की पहचान 62 वर्षीय अल्बर्ट अल्फोंसो और 71 वर्षीय पॉल लॉन्गवर्थ के रूप में हुई है, जो लंदन के शेफर्ड्स बुश इलाके में एक साथ रहते थे. ये दोनों फरवरी 2023 में सिविल पार्टनर बने थे और पड़ोसियों के अनुसार एक खुशहाल जोड़ी के तौर पर जाने जाते थे.
अदालत को बताया गया कि अल्फोंसो को 'एक्सट्रीम सेक्स' (अत्यधिक हिंसात्मक यौन क्रियाएं) का शौक था, जिसे उनके पार्टनर लॉन्गवर्थ जानते थे लेकिन उसमें शामिल नहीं होते थे. मोस्क्वेरा कई बार ब्रिटेन आया और अल्फोंसो के साथ संबंध बनाए.
मंगलवार को लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट में सुनवाई के दौरान मोस्क्वेरा ने अल्फोंसो की गैर-इरादतन हत्या (मैनस्लॉटर) स्वीकार की, लेकिन दोनों की हत्या के आरोपों को नकारा. सरकारी वकील दीना हीर ने अदालत को बताया कि अल्फोंसो की हत्या के वक्त की फुटेज भी मौजूद है, जो एक यौन क्रिया के दौरान शूट हुई थी. वहीं, मोस्क्वेरा का दावा है कि पॉल लॉन्गवर्थ की हत्या अल्फोंसो ने की थी.
समझें पूरा मामला
प्रॉसीक्यूशन ने यह भी कहा कि हत्या से पहले मोस्क्वेरा ने इंटरनेट पर घर की कीमतें, डीप फ्रीजर की जानकारी और अल्फोंसो के बैंक खातों की डिटेल्स निकालने के तरीके सर्च किए थे. इतना ही नहीं, उसने 'लंदन के सीरियल किलर' और 'जैक द रिपर फिल्म' जैसे शब्द भी गूगल किए थे. 8 जुलाई 2024 को मोस्क्वेरा पर दोनों की हत्या कर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश का आरोप है. अल्फोंसो को चाकू से कई बार गोदा गया जबकि लॉन्गवर्थ पर हथौड़े से पीछे से हमला कर उनकी खोपड़ी तोड़ी गई.
10 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे ब्रिस्टल के क्लिफ्टन ब्रिज पर एक साइकिल सवार ने मोस्क्वेरा को एक बड़े लाल सूटकेस के पास खड़ा देखा. जब उसने पूछा तो मोस्क्वेरा ने कहा कि इसमें कार के पुर्जे हैं, लेकिन हकीकत यह थी कि उन सूटकेसों में दोनों के कटे-फटे शव थे. बाद में पुलिस को लंदन वाले फ्लैट से एक डीप फ्रीजर में भी शव के टुकड़े मिले.