Switzerland New Year Fire: 30 सेकेंड में 200 लोगों ने की भागने की कोशिश, चश्मदीदों ने बताया भयावह मंजर, कितना पहुंचा मौत का आंकड़ा?
स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना रिसॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान लगी भीषण आग में दर्जनों लोग मारे गए और करीब 100 गंभीर रूप से घायल हुए. चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि केवल 30 सेकेंड में 200 लोग बाहर निकलने की कोशिश में फंसे. Le Constellation बार में मोमबत्ती की चिंगारी से शुरू हुई आग ने पूरे बार की छत और पहली मंज़िल को अपनी चपेट में ले लिया. प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया और नो-फ्लाई ज़ोन लागू किया. स्विस राष्ट्रपति ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
स्विट्ज़रलैंड के स्विस आल्प्स में बसे लग्ज़री स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल का जश्न मातम में बदल गया. आधी रात के तुरंत बाद एक बार में लगी भीषण आग ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को तबाही में तब्दील कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि करीब 100 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह दर्दनाक घटना Le Constellation बार में हुई, जहां सैकड़ों लोग नए साल का स्वागत करने के लिए जुटे थे. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और क्रांस-मोंटाना को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया गया है. वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अब तक करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वालैस कैंटन पुलिस के कमांडर फ्रेडरिक गिसलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि पुलिस ने अभी मृतकों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है.
चंद सेकंड में आग का कहर, चश्मदीदों का दावा
वालैस कैंटन की अटॉर्नी जनरल बीट्रिस पिलूड ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाना अभी जल्दबाज़ी होगी. लेकिन फ्रांस से आईं दो चश्मदीद महिलाएं एमा और अल्बान, जो उसी बार में न्यू ईयर मना रही थीं, उन्होंने आग की वजह को लेकर बड़ा खुलासा किया. उनका कहना है कि आग एक मोमबत्ती को छत के बेहद पास ले जाने की वजह से लगी, जिससे छत ने आग पकड़ ली. फ्रेंच न्यूज़ चैनल BFMTV के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि एक वेट्रेस ने शैंपेन की बोतलों पर बर्थडे कैंडल्स लगाईं और उन्हें छत की ओर उठा दिया. उन्होंने कहा कि कुछ ही सेकंड में पूरी छत आग की लपटों में घिर गई, क्योंकि अंदर सब कुछ लकड़ी का बना हुआ था.
बाहर निकलना बना सबसे बड़ी चुनौती
आग इतनी तेजी से फैली कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. चश्मदीदों के मुताबिक, 'पूरा छत जल रहा था; यहां तक कि पहली मंज़िल भी आग की चपेट में थी. निकासी बेहद मुश्किल थी क्योंकि बाहर जाने का रास्ता बेहद संकरा था और सीढ़ियां उससे भी ज्यादा तंग. उन्होंने बताया कि करीब 200 लोग महज़ 30 सेकंड के भीतर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.
16 से 26 साल के युवक-युवतियां सबसे ज्यादा प्रभावित
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग 16 से 26 साल की उम्र के हैं और इन्हीं में सबसे गंभीर मामले सामने आए हैं. अस्पतालों में बर्न यूनिट और ICU पूरी तरह भर चुके हैं. पुलिस ने साफ किया है कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि आग की घटना है. पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं. क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख मैथियास रेनार्ड ने कहा कि घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि क्षेत्रीय अस्पताल का ICU और ऑपरेशन थिएटर पूरी क्षमता पर पहुंच चुका है.
स्विस राष्ट्रपति ने जताया शोक
स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति गाइ पारमेलिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार की 'हमारा विचार पीड़ितों, घायल लोगों और उनके परिजनों के साथ है, जिन्हें हम अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं. क्रांस-मोंटाना वालैस क्षेत्र में स्थित एक हाई-एंड स्की रिसॉर्ट टाउन है, जो स्विस राजधानी बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है. यह जगह दुनिया भर के पर्यटकों के बीच स्कीइंग और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेहद लोकप्रिय मानी जाती है.





