सिर में गोली, कटी उंगली, याह्या सिनवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे
इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार मारा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार इजरायली सैनिकों ने सिनवार की मौत की पुष्टि करने के लिए उसकी उंगलियां काट दीं. वह 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में किए गए हमले का मास्टरमाइंड था.

Israel Hamas War Update: इजरायल हमास के खिलाफ गाजा में लगातार हमले कर रहा है. पिछले साल से दोनों के बीच की जंग अब भी जारी है. अब इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार घायल हो गया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याह्या सिनवार की अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार इजरायली सैनिकों ने सिनवार की मौत की पुष्टि करने के लिए उसकी उंगलियां काट दीं.
इजराली सेना किया हमला
गाजा में इजराली सेना ने 7 अक्टूबर को हमला किया था. जिसमें याह्या सिनवार को मार गिराया. हमले के बाद सिनवार की तलाश शुरू कर दी गई. 61 साल का हमास चीफ गाजा पट्टी की सुरंगों में छिपा था और उसके साथ कुछ अंगरक्षक भी थे. सूचना मिलते ही इजरायल ग्राउंड फोर्सेज (आईडीएफ) की 828 ब्रिगेड राफा के तेल अल-सुल्तान क्षेत्र में बुधवार को तलाशी अभियान चला रही थी.
हमास चीफा याह्या सिनवार की मौत
गाजा में इजरायली सेना के तलाशी अभियान के दौरान 3 आतंकवादियों को पहचान की जा रही थी. मुठभेड़ में तीनों को मार गिराया. हालांकि बाद में एक चेहरा हमास चीफा याह्या सिनवार से काफी मिलता था. फिर लाश की एक उंगली को काट कर जांच के लिए इजरायल भेज दिया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि डीएनए पुष्टि के लिए उसकी उंगली काट दी. इजरायल नेशनल सेंटर ऑफ फॉरेंसिक ने मेडिसिन के डॉक्टर चेन कुगेल के हवाले से बताया कि सैनिकों ने पहले उसके दांतों से उसकी पहचान करने की कोशिश की लेकिन वह काफी नहीं था.
सिर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार याह्या सिनवार की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी. टैंक के गोले से लगी चोटों सहित अन्य चोटें भी लगीं थीं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो इजरायली सैनिक एक शव (याह्या सिनवार) के पास खड़े हैं. शव के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली कटी हुई है. जीवित लोगों की तलाश के लिए सेना अभी भी अभियान चला रही है.
याह्या सिनवार ने इजरायल पर किया था हमला?
याह्या सिनवार 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल हमले का मास्टरमाइंड था. हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसके बदले में गाजा में बीते एक साल से इजरायली सेना अभियान चला रही है. अब तक इस युद्ध में 40,000 से अधिक लोग मारे गए. इजरायल ने गासा से हमास को उखाड़ फेंकने की कमस आई थी और अब उसके चीफ को मार गिराया है.