Begin typing your search...

प्राइवेट शॉवर, कैश का ढेर... याह्या सिनवार के गाजा बंकर के अंदर का फुटेज आया सामने

इजरायली सेना द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का बंकर में था, जिसे उन्होंने गाजा में जारी संघर्ष के पहले चरण के दौरान अपने कब्जे में लिया था. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले के पीछे मास्टरमाइंड माने जाने वाले याह्या ने युद्ध से भागने की पूरी तैयारी कर रखी थी.

प्राइवेट शॉवर, कैश का ढेर... याह्या सिनवार के गाजा बंकर के अंदर का फुटेज आया सामने
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2024 6:51 PM IST

इजरायली सेना ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का बंकर है, जिसे उन्होंने गाजा में जारी संघर्ष के पहले चरण के दौरान अपने कब्जे में लिया. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले के पीछे मास्टरमाइंड माने जाने वाले याह्या ने युद्ध से भागने की पूरी तैयारी कर रखी थी और इसी कारण वह खान यूनूस के क्षतिग्रस्त शहर के नीचे एक बंकर में नकदी, कोलोन और व्यक्तिगत सुविधाओं के भंडार के साथ छिपा हुआ था.

बीते गुरुवार को गाजा में इजरायली आर्मी ने हमास नेता याह्या सिनवार को मार गिराया. IDF ने 7 अक्टूबर के मास्टरमाइंड के अंतिम क्षणों की ड्रोन फुटेज जारी की. जिसमें उसे एक फिलिस्तीनी घर में कैमरे पर एक छड़ी फेंकते हुए देखा जा सकता है. अब फरवरी का वीडियो सामने आया है जो वीडियो में सिनवार के आरादायक बंकर में नजर आ रहा है. जिसमें UNRWA-चिह्नित खाद्य राशन, एक निजी शॉवर और लाखों नकद भरे हुए हैं.

जब हमास प्रमुख सिनवार युध्द के पहले आधे भाग के दौरान खान युनिस में रहे थे तो यह फुटेज उस समय का है. इसके बाद उन्हें राफा भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. जहां पिछले सप्ताह उनकी हत्या कर दी गई.

याह्या सिनवार को बंकर के अंदर ही मिल रही थी कई सुविधाएं

IDF ने क्लिप का हवाला देते हुए कहा कि पूरी तरह से ईंधन से भरी रसोई ने हमास के आतंकवादियों को युद्ध में ज्यादा दिन तक जिंदा रहने में मदद की. बंकर का दौरा कर रहे सैनिक ने UNRWA (संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी) लेबल वाला भोजन का एक बैग दिखाया. इज़राइल ने हमास पर एजेंसी से राशन चुराने का आरोप लगाया था, इस आरोप की भी पुष्टि हो गई.

जी रहा था लैविश लाइफ

बंकर में खाने के बैग के साथ-साथ सैनिक को कई बाथरूम और निजी शॉवर भी मिला. इसके साथ अंगरक्षकों के रहने के लिए क्वार्टर भी थे, जिसमें हथियार, गोला- बारूद और विस्फोटक से भरे लॉकर थे. हमास प्रमुख के कमरे में कोलोन, स्वच्छता की आपूर्ति और टॉनिक की कई बोतलें भी दिखाई दी. लोगों को युद्ध में झोंककर सिनवार अपनी पत्नी के साथ आराम की जिंदगी जी रहा था.

पत्नी रख रही थी 27 लाख का बैग

IDF के सैनिक ने कहा कि वह अपने लाखों रुपयों के साथ बंकर में लैविश लाइफ जी रहा था. लेकिन जमीन के ऊपर रहने वाले नागरिक गरीबी और भूख से मर रहे थे. हाल ही में सनिवार की पत्नी का अबू जमर का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में वह 7 अक्टूबर के नरसंहार की पूर्व संध्या पर 32,000 डॉलर यानी लगभग 27 लाख रुपये का बिर्किन बैग लेकर भागती दिखाई दे रही थी. अब इस वीडियो के बाद सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाया कि वह बंकर में अय्याशी कर रहा था और ऊपर में लोग भूखे मर रहे थे.

अगला लेख