Begin typing your search...

करवा ली ना बेइज्‍जती, पड़ गई ठंडक! सबूतों को कब तक नकारोगे आसिफ, मान क्‍यों नहीं लेते कि भारत ने मार गिराए तुम्‍हारे 5 विमान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तानी विमान नष्ट करने के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने भारत से अपनी विमान सूची सार्वजनिक करने का प्रस्ताव रखा ताकि सच्चाई सामने आए. वहीं, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक बड़ा सर्विलांस विमान मार गिराया, साथ ही कई एयरबेस और आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया.

करवा ली ना बेइज्‍जती, पड़ गई ठंडक! सबूतों को कब तक नकारोगे आसिफ, मान क्‍यों नहीं लेते कि भारत ने मार गिराए तुम्‍हारे 5 विमान
X
( Image Source:  Social Media )

Operation Sindoor: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को स्पष्ट तौर पर इनकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य विमान को मार गिराया या नष्ट किया हो. यह बयान उन्होंने भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के उसी दिन दिए गए विस्तृत खुलासे के जवाब में दिया.

आसिफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारतीय पक्ष ने कोई भी पाकिस्तानी विमान नहीं मारा या नष्ट किया.” उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में इस तरह के दावे कभी नहीं सुने गए, जबकि पाकिस्तान ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को तकनीकी ब्रीफिंग दी थी.

भारतीय वायु सेना प्रमुख के बयान को आसिफ ने बताया 'अविश्वसनीय' और 'समय से बाहर'

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना प्रमुख के बयान को 'अविश्वसनीय' और 'समय से बाहर' करार दिया और आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा पर भारत के खुद के नुकसान कहीं ज्यादा भारी थे. उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देश अपने विमान की सूची सार्वजनिक करें ताकि वास्तविकता सामने आ सके जिसे भारत छुपाना चाहता है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन पर 'तेज, निश्चित और अनुपातिक जवाब' दिया जाएगा.

एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने क्या कहा?

यह टिप्पणियां एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल व्याख्यान के दौरान दिए गए बयान के बाद आईं, जिसमें उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय बलों ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक बड़ा एयरबोर्न सर्विलांस विमान मार गिराया. यह ऑपरेशन 7 मई को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

वायु सेना प्रमुख ने इसे 'सबसे बड़ा रिकॉर्डेड सतह से हवा में मार' बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय हवाई हमलों ने पाकिस्तान के हवाई अड्डों और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचाया.

अमेरिकी F-16 जेट जैकबाबाद एयरबेस पर मार गिराए गए

IAF चीफ ने बताया कि अमेरिकी F-16 जेट जैकबाबाद एयरबेस पर मार गिराए गए, जहां आधे F-16 हैंगर नष्ट हो गए और अंदर रखे विमान भी क्षतिग्रस्त हुए. कम से कम एक AEW&C विमान और कई रखरखाव में लगे F-16, साथ ही मुरिद और चकला में दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और छह रडार क्षतिग्रस्त हुए. उन्होंने कहा कि कई एयरबेस पर हुए हमलों के कारण पाकिस्तान ने तीन दिन के संघर्ष के बाद संघर्ष विराम मांगा. उन्होंने रूसी निर्मित S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम को पाकिस्तानी विमानों को रोकने में अहम बताया.

7 मई के हमले में मारे गए 100 आतंकी

वायु सेना प्रमुख ने 7 मई को निशाना बनाए गए नौ आतंकवादी ठिकानों के पहले और बाद के सैटेलाइट चित्र भी दिखाए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कोई गैर-लक्ष्यीय नुकसान नहीं हुआ और लगभग 100 आतंकवादी मार गिराए गए. चार दिन चले इस संघर्ष का अंत 10 मई को हुआ, जब भारत और पाकिस्तान ने सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमलों को बंद करने का समझौता किया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख