कनाडा को नया पीएम मिलने से क्या सुधरेंगे रिश्ते, मार्क कार्नी का भारत को लेकर क्या है रुख?
मार्क कार्नी कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे. उन्हें जस्टिन ट्रूडो की जगह लिबरल पार्टी का नया नेता चुना गया है. उनके पीएम चुने जाने के बाद यह सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं कि उनका भारत के प्रति दृष्टिकोण कैसा रहेगा, क्या भारत और कनाडा के प्रति संबंध बेहतर होंगे या ट्रूडो के कार्यकाल की तरह तनावपूर्ण होंगे...

Mark Carney: मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री होंगे. उन्हें जस्टिन ट्रूडो की जगह पीएम चुना गया है. वे लिबरल पार्टी से आते हैं और बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व प्रमुख हैं. उन्हें प्रधानमंत्री तब चुना गया है, जब कनाडा और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चल रहा है. मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सवाल पैदा हो रहा है कि भारत के साथ उनके रिश्ते कैसे होंगे, क्योंकि ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे.
मार्क कार्नी ने हाल ही में कहा था कि वे भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर वे प्रधानमंत्री बनते हैं तो दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध को मजूबत करेंगे. कार्नी भारत की अर्थव्यवस्था से भली भांति परिचित हैं. वे जनवरी तक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष थे. यह बोर्ड भारत में रियस एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में करीब 30 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.
भारत-कनाडा संबंधों पर क्या असर पड़ेगा?
कार्नी के नेतृत्व में भारत और कनाडा के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद है. लिबरल नेता के चुनाव से पहले ही कार्नी ने संकेत दिए थे कि अगर वह चुने जाते हैं, तो भारत के साथ कारोबारी रिश्ते बेहतर करेंगे. कैलगरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, 'कनाडा समान विचारधारा वाले देशों के साथ व्यापारिक रिश्तों में विविधता चाहता है और भारत के साथ रिश्ते फिर बनाने का मौका है.'
'अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा कनाडा'
मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कनाडा कभी भी किसी भी तरह, आकार या रूप में अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा. हमने इस लड़ाई के लिए नहीं कहा था, लेकिन जब कोई और दस्ताने उतारता है तो कनाडाई हमेशा तैयार रहते हैं
कौन हैं मार्क कार्नी?
मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को फोर्ट स्मिथ, नॉर्थवेस्ट टेरिटोरीज़ में हुआ था. उनका पालन-पोषण एडमंटन, अल्बर्टा में हुआ. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर और डॉक्टरेट की डिग्रियां प्राप्त कीं. कार्नी ने 2008 से 2013 तक बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर और 2013 से 2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के रूप में कार्य किया, जहां वे इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक थे. वित्तीय क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव के बावजूद, उनका राजनीतिक अनुभव सीमित है.