एलन मस्क के साथ 'मैकपफ' का चस्का! फास्ट फूड को लेकर करना क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प?
रोबर्ट केनेडी जिन्हें, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के हेल्थ और ह्यूमन सर्विस सेक्रेटरी के लिए चुना. उन्हें हाल ही में ट्रंप और उनके बेटे साथ में एलन मस्क के साथ मैकडोनल्स में पोज करते हुए पाया गया. वहीं इस फोटो को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा होना शुरू हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकी हालही में केनेडी ने ट्रंप के खाने की पसंद को खराब बताया था.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्वास्थ्य मंत्री चुने गए RFK जूनियर को ट्रंप के साथ मैकडॉनल्ड्स में फास्ट फूड खाते और उस दौरान पोज करते हुए देखा गया. वहीं इस दौरान इस ट्रंप के बेटे भी इस फोटो में दिखाई दिए. इस फोटो को शानदार कैप्शन देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. फोटो पर कैप्शन लिखा दिखाई दिया कि ' कल से फिर से अमेरिका को स्वस्थ बनाना शुरू होगा'
वहीं इस फोटो में एलन मस्क और स्पीकर माइक जॉनसन भी दिखाई दिए. फोटो में डोनाल्ड ट्रम्प, एलोन मस्क, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, आरएफके जूनियर, के सामने मैकडी की प्लेट रखी दिखाई दी. जिसमें बर्गर, फ्राइड और अन्य फास्ट फूड दिखाई दिए.
घबराए हुए दिख रहे हैं RFK?
वहीं इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस अनहेल्दी खाने के साथ पोज करते हुए RFK घबराए हुए से नजर आ रहे हैं. हालांकि इस फोटो की इसलिए भी चर्चा हो रही है क्योंकी एक समय में केनेडी ने ट्रंप के खाने की च्वॉइस को नापसंद किया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप जो खाते हैं वह वाकई में खराब है. उन्होंने कहा की चुनावी अभियान के दौरान मिलने वाला खाना तो हमेशा खराब होता ही है. लेकिन जो प्लेन में जाता है वह जहर की तरह होता है. उन्होंने कहा कि या तो आपको KFC दिया जाएगा या फिर मैकडोनल्डस
क्या अमेरिका में फास्ट फूड बैन करेंगे कैनेडी?
इस सवाल पर कैनेडी ने कहा कि वह अमेरिका में फास्ट फूड को बैन नहीं करेंगे क्योंकी यह अमेरिका का कल्चर है. उन्होंने कहा कि इसके इंग्रीडियंड्स में कुछ बदलाव जरूर किए जाएंगे. जैसे वह इसमें सीड्स ऑयल के इस्तेमाल नहीं करने देंगे और भी अन्य चीजों का जिक्र किया गया जैसे कैनोला, सोयाबीन और हाड्रोजनेटेड सोयाबीन ऑयल जिसे अमेरिका के मैकडोनडल्स में फ्राइस तैयार करने के वक्त इस्तेमाल किया जाता है. इसमें बदलाव कर सकते हैं.