Begin typing your search...

'रविवार शाम तक करें शांति समझौता... नहीं तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा'; हमास को ट्रंप ने दी खुली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पेलेस्टाइन आतंकवादी संगठन हैमास को कड़ा ultimatum दिया है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम 6 बजे तक अगर हैमास उनके 20-बिंदु वाले गाजा शांति प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता और सभी इज़राइली बंदियों को रिहा नहीं करता, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. ट्रंप ने स्पष्ट किया, 'एक तरह या दूसरी तरह, शांति होगी.'

रविवार शाम तक करें शांति समझौता... नहीं तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा;  हमास को ट्रंप ने दी खुली धमकी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 3 Oct 2025 10:39 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पेलेस्टाइन आतंकवादी संगठन हमास को कड़ा ultimatum दिया है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम 6 बजे तक अगर हमास उनके 20-बिंदु वाले गाजा शांति प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता और सभी इज़राइली बंदियों को रिहा नहीं करता, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. ट्रंप ने स्पष्ट किया, 'एक तरह या दूसरी तरह, शांति होगी.'

दो साल से चल रहे गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप ने दोनों पक्षों इज़राइल और हमास को शांति समझौते के लिए मजबूर करने का प्रयास किया है. उनका 20-बिंदु वाला शांति प्रस्ताव न केवल लड़ाई तुरंत रोकने की मांग करता है, बल्कि गाजा के युद्धोपरांत शासन के लिए ढांचा भी तय करता है.

ट्रंप का शांति प्रस्ताव और अंतिम चेतावनी

ट्रंप ने कहा, 'हम मध्य पूर्व में एक तरह या दूसरी तरह शांति स्थापित करेंगे. हिंसा और रक्तपात रुक जाएगा. सभी बंदियों को तुरंत रिहा किया जाए, मृतक शामिल हैं. रविवार शाम तक हैमास के साथ समझौता करना होगा. अगर यह अंतिम मौका स्वीकार नहीं किया गया, तो हमास के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी अराजकता होगी.' उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 के इज़राइल पर हमले को 'कुर्बानी और नरसंहार' बताते हुए कहा कि हमास लंबे समय से मध्य पूर्व में हिंसक खतरा रहा है. ट्रंप ने निर्दोष पेलेस्टीनियों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, क्योंकि 'एक आदेश देने भर से उनकी जान खतरे में पड़ सकती है.'

20-बिंदु शांति योजना की मुख्य बातें

  • प्रस्ताव में तत्काल लड़ाई रोकने की शर्त है, यदि दोनों पक्ष इज़राइल और हैमास शर्तें स्वीकार करें.
  • बंदियों की रिहाई के साथ इज़राइली सेना पीछे हटना शुरू करेगी. हैमास को 72 घंटे में सभी कैदियों को रिहा करना होगा.
  • बदले में, इज़राइल अक्टूबर 2023 से बंदियों में शामिल महिलाओं और बच्चों सहित पेलेस्टीनियन कैदियों को छोड़ देगा.
  • गाजा का अस्थायी प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय निगरानी

ट्रंप के प्रस्ताव के अनुसार गाजा में अस्थायी तकनीकी प्रशासन (Technocratic Administration) स्थापित होगा, जिसका नेतृत्व ट्रंप स्वयं करेंगे. इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी. यह बोर्ड सहायता, विकास और गाजा में हैमास के शासन और सैन्य नियंत्रण को छोड़ने की निगरानी करेगा. प्रस्ताव में चरणबद्ध इज़राइली वापसी, अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (International Stabilisation Force) की तैनाती, व्यापक मानवीय सहायता और गाजा को आतंक-मुक्त क्षेत्र में बदलने के लिए आर्थिक योजना शामिल है.

शांति के लिए ट्रंप का दबाव

हालांकि हैमास इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, समूह ने लंबे समय से निरस्त्रीकरण का विरोध किया है. ट्रंप ने कहा, 'यह समझौता शेष सभी हमास लड़ाकों की जान बचाएगा. दस्तावेज की जानकारी पूरी दुनिया जानती है, और यह सभी के लिए एक महान अवसर है. ट्रंप की चेतावनी ऐसे समय आई है जब व्हाइट हाउस ने यह कहा कि ट्रंप तय करेंगे कि हमास को प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए कितना समय दिया जाए.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख