दुनिया की सबसे छोटी और तेज हवाई यात्रा, 1 मिनट में तय कर सकते हैं दो आइलैंड का सफर
क्या आपको भी फ्लाइट का सफर लंबा और बोरिंग लगता है? अगर हम आपसे कहें कि अब एक से दूसरे आइलैंड पर पहुंचने के लिए आपको घंटों का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. अब आप सिर्फ एक मिनट में सफर पूरा कर सकते हैं, तो शायद आपको हमारी इस बात पर यकीन न हो.

अक्सर फ्लाइट का सफर लंबा और थकान से भरा होता है, लेकिन सभी लोगों के लिए ऐसा नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुनिया के सबसे छोटी और तेज हवाई यात्रा के बारे में बताया गया है. इस वीडियो में स्कॉटलैंड में लोगनएयर की उड़ान दिखाई गई है. यह वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे के ऑर्कनी द्वीप को जोड़ती है. यह यात्रा केवल डेढ़ मिनट की है. इस सफर में लगभग 1 मिनट और 14 सेकंड लगते हैं, लेकिन अगर मौसम सही होता है, तो उड़ान का समय मिनट से भी कम हो सकता है. इस रूट को पायलट स्टुअर्ट लिंकलेटर ने 53 सेंकड में पूरा किया था. चलिए जानते हैं कब शुरू हुआ था ये रूट.
स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद
यह फ्लाइट दो द्वीपों को जोड़ती है. इसलिए यहां के रहने वाले लोगों, डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स के लिए यह फ्लाइट ट्रांसपोर्टेशन का एक जरूरी साधन है. यही नहीं, यह उन ट्रैवलर्स के लिए भी अलग एक्सपीरियंस होगा, जो इस तरह की छोटी हवाई यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं. बता दें कि खराब मौसम के कारण उड़ान में देरी हो सकती है.
'क्या आप स्कूल उड़कर जाते हैं'
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मौसम खराब होने से भी कितनी देरी हो जाएगी? साथ ही, वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने कहा कि लोग अक्सर मजाक करते हैं, "अगर कोई फ्लाइट अटेंडेंट होता, तो वह लैंड करने से पहले अपना इंट्रोडक्शन भी पूरा नहीं करता."
"कृपया अपनी सीट बेल्ट बांध लें... उड़ान भरने के लिए धन्यवाद." एक अन्य यूजर ने कहा, "इस वीडियो को बनाने में और भी अधिक समय लगा." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "तो क्या हमें एयरपोर्ट पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा?" चौथे यूजर ने कहा, "आप स्कूल कैसे जाते हैं? हम स्कूल उड़कर जाते हैं."
कब शुरू हुई यात्रा?
इस रूट की शुरुआत 1967 में हुई थी. इसके बाद कुछ समय में ही यह दुनिया में सबसे छोटी निर्धारित उड़ानों का रिकॉर्ड रखने के लिए जाना जाने लगा. शनिवार के दिन यह उड़ान नहीं भरी जाती है. हफ्ते के बाकि दिनों में यह उड़ान दोनों डायरेक्शन में पूरी की जाती है. लिंकलेटर 2013 में रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने 12,000 से अधिक बार उड़ान पूरी की और अभी भी सबसे तेज फ्लाइट टाइम का रिकॉर्ड रखते हैं.