Begin typing your search...

'उम्मीद है डोनाल्ड ट्रंप फिट होंगे', पूर्व राष्ट्रपति ने अब तक नहीं जारी किया हेल्थ रिपोर्ट कार्ड, कमला हैरिस ने कसा तंज

कमला हैरिस ने ट्रंप की सेहत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आक्रमक ट्रंप अब म्यूजिक पर थिरकते दिखाई दिए. हैरिस ने ट्रंप की बढ़ती उम्र को तंज कसा और एक वीडियो शेयर किया. उनके टाउन हॉल में 30 मिनट से अधिक समय तक म्यूजिक प्ले होता रहा. वह रैली छोड़कर चले गए. उम्मीद है कि वह ठीक होंगे.

उम्मीद है डोनाल्ड ट्रंप फिट होंगे, पूर्व राष्ट्रपति ने अब तक नहीं जारी किया हेल्थ रिपोर्ट कार्ड, कमला हैरिस ने कसा तंज
X
( Image Source:  Credit- ANI )

US Election 2024: अमेरिका में अगले महीने यानी नवंबर 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है.

कमला हैरिस ने ट्रंप को लेकर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने ट्रंप पर बड़ा तंज कसा है. हैरिस ने कहा कि इस चुनाव प्रचार में डोनाल्ड ट्रंप थके हुए नजर आ रहे हैं. टाउन हॉल में उनके डांस को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.

ट्रंप पर साधा निशाना

कमला हैरिस ने ट्रंप की सेहत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आक्रमक ट्रंप अब म्यूजिक पर थिरकते दिखाई दिए. हैरिस ने ट्रंप की बढ़ती उम्र को तंज कसा और एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं और थके और खोए-खोए से नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप खोए हुए, असमंजस में दिखाई दे रहे हैं. उनके टाउन हॉल में 30 मिनट से अधिक समय तक म्यूजिक प्ले होता रहा. वह रैली छोड़कर चले गए. उम्मीद है कि वह ठीक होंगे.

ट्रंप ने नहीं दिया हेल्थ रिपोर्ट कार्ड

अमेरिका में चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को चुनाव से पहले अपना हेल्थ रिपोर्ट कार्य जारी करना होता है. कमला हैरिस समेत अन्य उम्मीदवारों ने सेहत से जुड़ी जानकारी दे दी है लेकिन अब तक डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी रिपोर्ट जारी नहीं की है. इसलिए हैरिस सहित अन्य लोगों ने रिकॉर्ड जारी करने का आग्रह किया है. कमला हैरिस ने हाल ही में अपना हेल्थ रिकॉर्ड सार्वजनिक किया था.

कैसी है ट्रंप की सेहत?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर डॉक्टर जेफरी कुल्हमन ने अहम जानकारी दी है. डॉ. जेफरी ने बताया कि ट्रंप का वजन ज्यादा है. उन्होंने ट्रंप को कभी ध्रूमपान न करने वाला बताया. जेफरी ने कहा कि 78 वर्षीय ट्रंप 'अच्छे स्वास्थ्य में दिखते हैं. ट्रम्प ने 2020 के बाद से अपने शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में विवरण जारी नहीं किया है. उनके अंतिम रिकॉर्ड से पता चला है कि पूर्व राष्ट्रपति का वजन 244 पाउंड था, जिससे वे मोटे हो गए.

अगला लेख