Begin typing your search...

कौन था हमास का शीर्ष सैन्य लीडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा? 2023 नरसंहार समेत कई हमले का था मास्टरमाइंड

Israeli Hamas War: इजराइली सेना हमास के सह-संस्थापक और सैन्य विंग के सीनियर कमांडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा मारा गया. एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई. वह आतंकवाद की ट्रेनिंग देता था. साथ ही अल-कसम ब्रिगेड्स की मिलिट्री एकेडमी का को-फाउंडर भी था.

कौन था हमास का शीर्ष सैन्य लीडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा? 2023 नरसंहार समेत कई हमले का था मास्टरमाइंड
X
( Image Source:  @israelnewspulse )

Hakham Muhammad Issa Al Issa: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय के युद्ध चल रहा है. लाख कोशिशों के बाद भी दोनों के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. इस बीच इजराइली सेना (IDF) ने शुक्रवार रात गाजा सिटी के सबरा इलाके में एक एयरस्ट्राइक की.

इजराइली सेना का दावा है कि इस हमले में हमास के सह-संस्थापक और सैन्य विंग के सीनियर कमांडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा मारा गया. एक पोस्ट के जरिए उसके मौत की पुष्टि की गई है.

इजराइली सेना ने किया पोस्ट

IDF ने एक्स पोस्ट में लिखा, टॉप कमांडर हाकम मोहम्मद इस्सा अल-इस्सा हमास की सैन्य ताकत बढ़ाने, आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम करता था. वह 7 अक्तूबर के हमले में हुए नरसंहार की योजना को लीड कर रहा था. सेना ने कहा कि अल इस्सा हमास की वायु और नौसेना हमलों की प्लानिंग में भी अहम भूमिका निभा रहा था. वह मारा जा चुका है.

कौन था हाकम इस्सा?

हाकम इस्सा हमास का टॉप कमांडर जनरल सिक्योरिटी काउंसिल का मेंबर था. वह आतंकवाद की ट्रेनिंग देता था. साथ ही अल-कसम ब्रिगेड्स की मिलिट्री एकेडमी का को-फाउंडर भी था. उसने सीरिया और इराक में युद्ध की ट्रेनिंग ली थी और साल 2025 में सीरिया से गाजा आया था. वह हमास के सैन्य संगठन का हिस्सा भी था.

इजरायली सेना ने कहा कि अल-इस्सा ने 7 अक्टूबर के हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हाल ही में इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर और हमले करने की साजिश रचने में शामिल था.

72 निर्दोष लोगों की मौत का जिम्मेदार

इस्सा पर 72 मासूम और निर्दोष नागरिकों को भी मारने का आरोप है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमले में कम से कम 72 लोगों की जान चली गई. इनमें 3 बच्चे और उनके माता-पिता भी शामिल हैं. हमले में कई परिवार खत्म हो गया.

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगले सप्ताह इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हो सकता है. गाजा में माहौल शांत करने के लिए अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है. अब देखना यह होगा कि ट्रम्प की कोशिश कितनी रंग लाती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख