Begin typing your search...

Israel-Iran Conflict: कभी इजरायल ने ही ईरान को दिए थे आधुनिक हथियार, आज जंग के मैदान में आमने-सामने हैं दोनों देश

इजराइल और ईरान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालात यह है कि दोनों देशों में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब ईरान और इराक के बीच जारी युद्ध में इजरायल, ईरान के लिए सहायक साबित हुआ था.

Israel-Iran Conflict: कभी इजरायल ने ही ईरान को दिए थे आधुनिक हथियार, आज जंग के मैदान में आमने-सामने हैं दोनों देश
X
( Image Source:  Freepik: Representative Image )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Oct 2024 4:19 PM IST

नई दिल्लीः इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को एक साल से ज्‍यादा समय हो चुका है. वहीं इजरायल की लेबनान में हिज्‍बुल्‍ला के खिलाफ हवाई और जमीनी हमले भी जारी हैं. लेकिन ईरान के इस जंग में कूदने से हालात काफी खतरनाक हो चुके हैं. कुछ समय पहले ईरान द्वारा इजरायल पर करीब 200 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया था. हालांकि उनमें से ज्‍यादातर को इजरायल ने हवा में ही मार गिराया, लेकिन उसके बाद से इजरायल बदले की क्‍या कर्रावाई करेगा, इसके बस कयास ही लग रहे हैं. ईरान पर बड़ा साइबर हमला भी हो चुका है।

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इन दो देशों में आज जो दुश्‍मनी की स्‍थ‍िति है, ऐसा पहले नहीं था। पहले के समय की अगर बात की जाए तो दोनों देश हमेशा एक दूसरे की मदद करने के लिए तत्पर रहते थे. साल 1979 की क्रांति के बाद ईरान के शाह मोहम्मद रजा पहलवी के शासन काल के दौरान ईरान ने यहूदी राज्य के 40 प्रतिशत तेल की आपूर्ति को पूरा किया था. इसके बदले ईरान ने हथियार, तकनीक और कृषि उत्पाद दिए थे.

1979 में आए बदलाव के बाद इराक ने किया था हमला

साल 1979 में ईरान ने देश की विदेश नीति में बदलाव लाया था. यह बदलाव अयातुल्ला खुमैनी के नेतृत्व में लाया गया था. इस दौरान भ ईरान और इजराइल के बीच व्यपार जारी था. यानी ईरान और इजाइराइल के बीच संबंध पहले से कभी खराब नहीं थे. इसके कुछ ही महीनों बाद सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में पड़ोसी देश इराक ने साल 22 सितंबर साल 1970 में ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. यह युद्ध 8 सालों तक जारी रहा. जानकारी के अनुसार 20 अगस्त 1988 तक युद्ध जारी रहा. उस समय इजराइल ने ईरान का साथ दिया था.

इजराइल ने ईरान को दी थी मदद

जिस समय इराक के साथ ईरान का युद्ध जारी था. उस दौरान इजराइल ने अपने सैन्य उपकरणों को देते हुए ईरान की मदद की थी. उस युद्ध में जिस भी उपकरणों की कमी थी उसे इजराइल ने पूरा किया था. इजराइल ने युद्ध के दौरान ईरान को सैन्य ट्रेनर्स भी उपलब्ध करवाए थे. लेकिन इसके बदले में इजराइल ने इराक के ओसिराक परमाणु की खूफिया जानकारी को भी ईरान से निकलवा ली. ऐसा इसलिए क्योंकी उस समय इजराइल को डर था कि इराक युद्ध के दौरान परमाणु शस्त्रों को निर्मित तो करेगा ही. लेकिन उसके साथ ही साथ उसके अस्तित्व के लिए एक शक्तिशाली खतरा पैदा करेगा. इजरायल ने इजरायली हथियार उद्योग के लिए कारोबार बनाने में ईरान का समर्थन किया. बदले में, ईरान ने ईरान से इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका में फारसी यहूदियों के प्रवास को सुगम बनाया.

युद्ध में की मदद

जो युद्ध इस समय चल रहा है. ऐसी स्थिति पहले नहीं थी. इजराइल ने इराक के खिलाफ युद्ध का समाना करने के लिए ईरान को कई आधुनिक उपकरणों से लैस सैन्य मुहैया करवाने में मदद की थी. ईरान ने इज़राइल से उन्नत मिसाइल सिस्टम, एम-40 एंटीटैंक गन, उज़ी सबमशीन गन और विमान इंजन भी आयात किए.

अगला लेख