Begin typing your search...

इजरायल का खौफनाक बदला! ईरान पर जमकर बरसाए बम, हमले से दहला तेहरान; यहां जानिए 10 बड़े UPDATE

Israel-Iran War: इजरायल ने शनिवार को ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है. ये ईरान की ओर से किए गए हाल के हमलों का जवाबी कार्रवाई है. इजरायली सेना के मुताबिक, ये हमले ईरान के इजरायल के खिलाफ महीनों से किए जा रहे लगातार हमलों का जवाब हैं.

इजरायल का खौफनाक बदला! ईरान पर जमकर बरसाए बम, हमले से दहला तेहरान; यहां जानिए 10 बड़े UPDATE
X
Israel-Iran War
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Oct 2024 9:26 AM IST

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान को निशाना बनाते हुए हमले तेज कर दिए हैं. इस दौरान ईरान की राजधानी तेहरान में चार नए विस्फोट सुने गए. हमले की घोषणा इजरायल ने शनिवार 26 अक्टूबर 2024 को ही कर दी थी. ईरान पर किए गए हमले में इजरायली सेना के 100 से अधिक लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाकर धमाके किए.

आइए यहां जानते हैं इस हमले को लेकर 10 बड़ी अपडेट:

  1. इजरायल ने शनिवार की सुबह ईरान पर हवाई हमले शुरू किए, जिसमें घोषणा की गई कि वह ईरान के हाल ही में दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में सैन्य स्थलों को निशाना बना रहा है. ईरान की राजधानी तेहरान में विस्फोटों की सूचना मिली है, हालांकि नुकसान या हताहतों के विवरण की पुष्टि नहीं की गई है.
  2. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, इजरायल के ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी गई थी. हालांकि एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि इसमें अमेरिका की कोई संलिप्तता नहीं है.
  3. इजरायली सेना ने शनिवार को ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए, जिसके बाद इराक के क्षेत्रीय तनाव के कारण अगली सूचना तक सभी हवाई सेवा को रद्द कर दिया गया है.
  4. हमले को लेकर व्हाइट हाउस का कहना है कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमले इस महीने की शुरुआत में तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद सेल्फ डिफेंस का एक हिस्सा है.
  5. आईडीएफ ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी वायु सेना प्रमुख के साथ ईरान पर हमलों की कमान संभाल रहे हैं.
  6. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, ये हमले उसी समय हुए जब इजरायल ने ईरान पर हमला करना शुरू किया.
  7. ईरानी मीडिया के मुताबिक, ईरान की राजधानी तेहरान में चार नए विस्फोट सुने गए. IDF के हवाई हमलों ने IRGC मुख्यालय को निशाना बनाया, जिससे तेहरान में कई विस्फोट की खबर है.
  8. ईरान पर इजरायली हमला ठीक उस समय हुआ जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य पूर्व के दौरे के बाद अमेरिका वापस आ रहे थे, जहां उन्होंने और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल को ऐसी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी थी जिससे क्षेत्र में संघर्ष और न बढ़े और ईरान में परमाणु स्थल शामिल न हों.
  9. ईरानी सरकारी टीवी ने दावा किया कि तेहरान के आसपास सुनाई देने वाले धमाकों के कारण एयर डिफेंस सिस्टम के कारण हुए. सरकारी टीवी ने बताया, 'तेहरान के आसपास सुनाई देने वाले जोरदार धमाके ज़ायोनी शासन की कार्रवाइयों के खिलाफ एयर डिफेंस सिस्टम के सक्रिय होने से संबंधित थे, जिसने तेहरान शहर के बाहर तीन स्थानों पर हमला किया था.'
  10. इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी थी कि इजरायल को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश का परिणाम भारी कीमत के रूप में भुगतना होगा. अमेरिका ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कूटनीतिक रूप से सक्रियता दिखाई है.
अगला लेख