Begin typing your search...

लेबनान पर फिर आई मुसीबत, इजरायल ने की 6 शहरों में एयरस्ट्राइक, पूरे इलाके में तनाव

इजरायली एयरफोर्स ने लेबनान के दक्षिण एयरफोर्स के छह शहरों में एयरस्ट्राइक की है. यह हमला हिजबुल्ला के ठिकानों पर किया गया है. वहीं हिजबुल्ला ने इजरायल ने बदला लेने की कसम खाई है.

लेबनान पर फिर आई मुसीबत, इजरायल ने की 6 शहरों में एयरस्ट्राइक, पूरे इलाके में तनाव
X
Credit- @Megatron_ron
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 19 Sept 2024 7:40 AM

Israel Airstrikes on Lebanon: इजरायल और लेबनान के बीच पिछले कुछ समय से विवाद देखने को मिल रहा है. गाजा में हमास के साथ युद्ध के कारण दोनों देश एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं. इस बीच इजरायल ने लेबनान पर बड़ा हमला किया है. इजरायली एयरफोर्स ने दक्षिण एयरफोर्स के छह शहरों में एयरस्ट्राइक की है. यह हमला हिजबुल्ला के ठिकानों पर किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास के साथ जंग में लेबनान का हिजबुल्ला हमास का लगातार सपोर्ट कर रहा है. इसलिए वह लगातार इजरायल पर अटैक कर रहा है. इन सबके बदले में ही इजरायल ने ये एयरस्ट्राइक की है.

वॉकी-टॉकी से विस्फोट

लेबनान में बुधवार (18 सितंबर) को वॉकी-टॉकी से हमला हुआ है. इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इससे पहले लेबनान में पेजर विस्फोट भी हुआ था. इस दौरान 12 लोगों की जान गई जबकि लगभग 2800 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. यह कार्रवाई हिजबुल्ला के द्वारा इजरायल पर हमले करने के बदला लेने के मकसद से की गई है.

इजरायल का बयान

लेबनान में दो दिनों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट हुए. इसके बाद इजरायल ने बयान दिया. जिसमें कहा कि मध्य पूर्व संघर्ष का "गुरुत्वाकर्षण केंद्र" "उत्तर की ओर बढ़ रहा है". इजरायल के प्रधानमंत्री श्री नेतन्याहू ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि हम उत्तर के नागरिकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाएंगे और हम यही करने जा रहे हैं." इस पर इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि "सैन्य बलों को उत्तरी सीमा पर भेजा जा रहा है." युद्ध अब "एक नए चरण में पहुंच गया है", इस चिंता के बीच कि युद्ध का एक नया मोर्चा जल्द ही बढ़ सकता है.

हिजबुल्ला लेगा बदला

लेबनान में हुई एयरस्ट्राइक के बाद इजरायल और हिजबु्ल्ला के बीच तनाव बढ़ गया है. इस मामले पर हिजबुल्ला ने बयान दिया और बदला लेने की बात कही है. इतना ही नहीं उसने कहा कि वह गाजा में हमास का समर्थन करना जारी रखेगा. आपको बता दें कि लेबनान का उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह अक्टूबर 2023 में शुरू होने के तुरंत बाद से गाजा युद्ध में हमास का समर्थन कर रहा है और पिछले कई महीनों से हिजबुल्लाह मिलिशिया और इजरायल के सशस्त्र बलों के बीच नियमित गोलीबारी चल रही है, हालांकि मंगलवार को लेबनान में पेजर विस्फोटों के बाद से तनाव बढ़ गया है जिसमें बारह लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर हिजबुल्लाह से जुड़े थे.

अगला लेख