इज़रायली हमले ने लेबनान की मस्जिद को किया तबाह, शांति रक्षक बल पर लगातार हो रहा हमला; पढ़ें अपडेट
इजराइल और इरान के बीच तनाव पर कोई रोक लगती नहीं नजर आ रही है. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में भारत के करीब 900 सैनिक तैनात हैं. वहीं इस पर इजराइल ने हमला किया है. इस पर बाइडेन ने इजराइल से अपील की वह शांतिरक्षक बल पर हमला न करे.

ईरान-इजराइल के बीच युद्ध का तनाव अभी भी कम नहीं हुआ है. वहीं अब इस मामले पर हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा दावा किया है. हिजबुल्लाह का कहना है कि इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के रामियां में घुसने की कोशिश की है. साथ ही इज़रायली हमले ने लेबनान की मस्जिद को 'पूरी तरह से' नष्ट कर दिया गया है। लेबनान की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है।
इजराइल द्वारा किए जा रहे हमले से दक्षिणी लेबनान में शांति सैनिकों के मुख्य अड्डों को हिला कर रख दिया है. इज़रायली हमले ने लेबनान की मस्जिद को 'पूरी तरह से' नष्ट कर दिया गया है। लेबनान की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. इस हमले पर संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और पश्चिमी देशों ने निंदा की है. UNIFIL ने इसे गंभीर विकास कहा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी देने को लेकर भी बात कही.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की यह बात
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह इजराइल से बात कर रहे हैं, कि वह UNIFIL बलों पर हमला न करें. वहीं रूस का कहना है कि इस हमले से वह क्रोधित था और उसने इजराइल से शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करने से और इससे परहेज करने की मांग की है. वहीं इस हमले में फिलिस्तीतियों की भी मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिकित्सकों का कहना है कि अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. सेनाएं जबालिया क्षेत्र में गहराई तक आगे बढ़ती रहीं, जहां अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियों की रिपोर्ट है कि हजारों लोग फंसे हुए हैं.
फिर सुनाई दिए युद्ध अलार्म
जानकारी के अनुसा कई लोगों को रॉकेट अलर्ट साइरेन की आवाज एक बार फिर से सुनाई दी. बताया गया कि पिछले आधे घंटे में अलार्म बज रहा था. इसके कारण युद्ध से प्रभावित हुए क्षेत्रों में रह रहे लोगों का आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. स्थिति इतनी भयावह है कि "मेटुला, गज्जर और ज़रीट" जैसे इलाके जहां युद्ध अलर्ट अलार्म सुनाई दिए. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग इन साइरेन को सुनते ही तुरंत शेल्टर और सुरक्षित स्थानों की खोज में जुट जाते है.
इजराइल के रक्षा मंत्री से हुई बात
इजराइल-ईरान के बीच जारी युद्ध के बीच पेंटागन की ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें खुलासा हुआ कि उन्होंने अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन III ने शनिवार को इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि इस बातचीत के दौरान ऑस्टिन ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के ठिकानों पर इजरायली बलों की गोलीबारी की रिपोर्ट और दो लेबनानी सैनिकों की मौत की रिपोर्ट के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की.
जारी हुए बयान के अनुसार ऑस्टिन ने UNFIL बलों और लेबनानी सशस्त्र बलों दोनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. उन्होंने "लेबनान में सैन्य अभियानों को यथाशीघ्र एक राजनयिक मार्ग पर ले जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. अमेरिका के रक्षा सचिव ने गाजा में चल रही मानवीय स्थिति को संबोधित करने को लेकर भी जोर दिया है. इस संबंध में उनकी ओर से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि ऑस्टिन ने संयुक्त राज्य अमेरिका की "इजरायल की सुरक्षा के प्रति अटूट, स्थायी और दृढ़ प्रतिबद्धता" की पुष्टि की.