Begin typing your search...

इजरायल-लेबनान में जारी घमासान, हिजबुल्लाह के 8 कमांडर ढेर, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

सूत्रों के अनुसार इजरायल ने मध्य पूर्व हिस्से में यमन में हूथी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके एक और मोर्चा खोल दिया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को इजरायल के हमले में 105 लोग मारे गए और 359 घायल हो गए हैं. गाजा में हमास के साथ दोस्ती दिखाकर हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा था, जिसका बदला अब वह ले रहा है.

इजरायल-लेबनान में जारी घमासान, हिजबुल्लाह के 8 कमांडर ढेर, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
X
Credit- @pranamya_parash X Account

Israel Airstrike Lebanon: इजरायल और लेबनान के बीच का युद्ध अबतक थमा नहीं है. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है. रविवार को इजरायल ने आतंकी संगठन के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी. इस दौरान एक दिन में करीब 100 से अधिक लोगों की जान चली गई.

सूत्रों के अनुसार इजरायल ने मध्य पूर्व हिस्से में यमन में हूथी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके एक और मोर्चा खोल दिया है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को इजरायल के हमले में 105 लोग मारे गए और 359 घायल हो गए हैं. गाजा में हमास के साथ दोस्ती दिखाकर हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा था, जिसका बदला अब वह ले रहा है.

इजरायल और लेबनान का अपडेट

  1. इजरायल ने रविवार 29 सितंबर को सिडोन के पास अटैक किया. वहीं पूर्व, दक्षिण और बेरूत के पास दर्जनों लोगों की मौत हो गई. इस दौरान एक फ्रांसीसी नागरिक की भी मौत हो गई.
  2. एक विदेशी समाचार को बताया गया कि पिछले साल गाजा में यु्द्ध शुरू होने के बाद पहली बार इजरायल ने बेरूत शहर पर हमला किया.
  3. इजरायल ने बीते दिन हिजबुल्लाह के केंद्रीय परिषद के उप-प्रमुख नबील कौक को मार दिया. इसकी पुष्टि खुद संगठन ने की.
  4. इस हमले में अबतक नबील कौक को मिलाकर हिजबुल्लाह के कुल 8 कमांडरों की मौत हो गई है.
  5. लेबनान मीडिया ने जानकारी दी कि मध्य, पूर्वी और पश्चिमी बेका में हमले किए गए हैं. इजराइल ने उन इमारतों को निशाना बनाया जहां नागरिक रह रहे थे. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण में दो दिनों में कम से कम 14 डॉक्टर्स मारे गए हैं.
  6. इज़रायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने अपने विमानों से यमन में हौथी ठिकानों पर हमला किया, जो हाल ही में हुए हमले का जवाब था. यह अटैक यमन के होदेदा में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर किया गया है.
  7. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे. वहीं इजरायल पीएम ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर हमले को नहीं रोकेंगे.
  8. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों ने हिजबुल्लाह के कमांड ढांचे को खत्म कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि हिजबुल्लाह संगठन इसे फिर से बनाने के लिए तेजी से काम करेगा.
  9. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस युद्ध में दो सप्ताह से भी कम समय में देश में 1,030 लोग मारे गए हैं - जिनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं. लाखों लोग अपने घर खो चुके हैं. लेबनान सरकार ने कहा, 2,50,000 लोग अपने घरों को छोड़ अपने रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं.
  10. पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान 1,205 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर नागरिक थे. उस समय हिजबुल्लाह ने हमास का साथ दिया था, जिसके बदले में इजरायल संगठन के खत्म करने के उद्देश्य से लेबनान पर हमला कर रहा है.
अगला लेख