नसरल्लाह की मौत का बदला ले रहा ईरान! तीस मिनट तक बरसाईं 181 मिसाइल, क्या शुरू होगा वार?
इजराइल और ईरान के बीच चल रहे तनाव पर विराम के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजराइल पर एक्शन लेते हुए 200 मिसाइलें दाग दी. इस पर PM नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी कीमत ईरान को चुकानी पड़ेगी.

नई दिल्लीः ईरान और इजराइल के बीच का तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार देर रात ईरान ने इजराइल पर एक्शन लेते हुए 200 मिसाइले दाग कर हमला किया है. हमले के दौरान मौके पर तेज साइरेन की आवाजे सुनाई देने लगी. आमजन को शेल्टर्स में भेजा गया. वहीं इजराइल पर हुए हमले के बाद अमेरिका भड़क उठा है. जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी मिलिट्री को आदेश देते हुए ईरान पर जवाबी हमले के तौर पर मिसाइल गिराने को कहा है.
हमला करके बड़ी गलती की
ईरान द्वारा किए गए हमले पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ईरान ने उनके देश पर मिसाइले दाग कर बड़ी गलती की है. इस कृत्य की कीमत चुकानी पड़ेगी. हमले के बाद इजराइल के मंत्रियों की कैबिनेट बैठक हुए जिसमें PM नेतन्याहू ने कहा कि ईरान अपने दुश्मनों के खिलाफ अपने देश के जवाबी कार्रवाई के दृढ़ संकल्प” को नहीं समझता है.
अमेरिका ने मिल्ट्री को दिया आदेश
इजराइल पर हुए हमले पर के बाद अमेरिका भी बुरी तरह भड़क चुका है. राष्ट्रपति जो बाइ़डेन ने US की मिलिट्री को ईरानी हमलों के खिलाफ इजराइल की क्षा में मदद करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया.
PM मोदी की हुई बात
ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात करते हुए क्षेत्र में आगे तनाव को रोकने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लिए हमारे दुनिया में कोई जगह नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. प्रधानमंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शांति और स्थिरता की तेजी से बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया है.