Begin typing your search...

मिसाइलों और ड्रोन के परखच्चे उड़ने के बाद तेवर ठंडे, पाक विदेश मंत्री बोले- अगर भारत रुके तो हम भी तैयार

पाकिस्तान के तेवर जो कुछ दिन पहले सातवें आसमान में थे अब वो पाताल में जा घुसे हैं. लगातार टूटते विमान और मिट्टी में मिलते ड्रोन से वो ठंडा पड़ चूका है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत अपनी गतिविधियां रोकता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा करने को तैयार है. डार ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान और अधिक नुकसान नहीं चाहता.

मिसाइलों और ड्रोन के परखच्चे उड़ने के बाद तेवर ठंडे, पाक विदेश मंत्री बोले- अगर भारत रुके तो हम भी तैयार
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 May 2025 10:41 AM IST

पाकिस्तान के तेवर जो कुछ दिन पहले सातवें आसमान में थे अब वो पाताल में जा घुसे हैं. लगातार टूटते विमान और मिट्टी में मिलते ड्रोन से वो ठंडा पड़ चूका है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत अपनी गतिविधियां रोकता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा करने को तैयार है. डार ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान और अधिक नुकसान नहीं चाहता.

भारत की हालिया जवाबी सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है. पाकिस्तानी फौजी ठिकानों पर की गई भारतीय हमलों ने सिर्फ सरहद पार की दीवारें नहीं, बल्कि इस्लामाबाद की रणनीति भी हिला दी है. इन हमलों की गूंज इतनी ज़ोरदार थी कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को तुरंत सफाई और चेतावनी दोनों देनी पड़ी. डार ने खुले शब्दों में कहा कि अगर भारत हमले रोकेगा, तो पाकिस्तान भी तनाव कम करने पर विचार करेगा, लेकिन साथ ही भारत को चेतावनी भी दी कि अगर हमला किया गया तो "हम भी जवाब देंगे."

डार डरकर दे रहा बयान

डार का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की ओर से सीमापार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. जियो न्यूज से बातचीत में उन्होंने बताया कि दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली से बातचीत के बाद इस्लामाबाद से संपर्क किया, जहां उन्होंने डार को यही संदेश दिया कि भारत की प्रतिक्रिया उनके धैर्य की आखिरी सीमा थी. डार ने अमेरिका को भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान अब सिर्फ जवाब दे रहा है, हमले की शुरुआत उसने नहीं की.

भारत से बात करना चाहता है पाक

अब पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों कूटनीतिक चैनलों के जरिए भारत से वार्ता की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने नई दिल्ली से बैठक की अपील की है ताकि सीमा पर बिगड़ते हालात को रोका जा सके.पाकिस्तान के अंदरूनी हालात भी इतने बिगड़ चुके हैं कि वह तनाव घटाने की गुहार लगाने पर मजबूर हो गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत पीछे हटे तो पाकिस्तान भी संयम दिखाने को तैयार है.

भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और ही इशारा कर रही है. भारत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान की सेना अब अपने जवानों को सीमावर्ती इलाकों में तैनात कर रही है, जिससे संघर्ष और भी ज़्यादा उग्र हो सकता है. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी फौज ने संघर्षविराम की शर्तों को तोड़ते हुए सीमा के पास सैनिकों की गतिविधि बढ़ा दी है. यानी, एक ओर पाकिस्तान बातचीत की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर युद्ध जैसी तैयारियां तेज़ कर रहा है.अब देखना है कि इस दोहरे रवैये का अंजाम क्या होता है.

पाकिस्तान
अगला लेख